समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

BiharNEWS

“यूपी के बाबा घंटी बजवा रहे और वहां के युवा बिहार आकर नौकरी कर रहे,” तेजस्वी यादव ने भाजपा पर साधा निशाना

“जितनी हमारी आबादी, उतनी हमारी भागीदारी” नारों के साथ बिहार के दरभंगा के मेडिकल ग्राउंड में नोनिया, बिन्द, बेलदार अतिपिछड़ा समाज द्वारा नोनिया समाज महासम्मेलन का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में उद्घाटनकर्ता के रूप में बिहार सरकार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भी भाग लिया। इस दौरान तेजस्वी यादव ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी पर भी जमकर निशाना साधा। तेजस्वी ने यूपी की योगी सरकार को घेरते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री जो बाबा हैं वह घंटी बजवा रहे और वहां के युवा बिहार आकर नौकरी कर रहे हैं।

“बाबा सिर्फ घंटी बजवा रहे हैं…”

नोनिया समाज महासम्मेलन की सभा को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने केंद्र सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि भाजपा सबसे बड़ी झूठी पार्टी है। सिर्फ लड़ाई, दंगा, फसाद कराती है। अब तो यूपी के लोग कहते हैं कि वहां के मुख्यमंत्री जो बाबा हैं, वो सिर्फ घंटी बाजवा रहे हैं। लेकिन नौकरी लेने बिहार ही आना पड़ रहा है। तो समझिए घंटी बजाने से पेट भरने वाला नहीं है। आप सब लोग इनकी अफवाहों पर नहीं रहिए। मंदिर और मस्जिद से पेट नहीं भरता है।

IMG 20231027 WA0021

बिहार के डिप्टी सीएम ने आगे कहा कि भगवान की अर्चना, आस्था और मन से होती है। ये सब दिखावटी करते हैं। तेजस्वी यादव ने कहा कि असली श्रद्धा मन में होती है। टीका लगाकर, भगवा पहनकर, हो हल्ला करने से नहीं होती है। मन में भगवान हों और समाज में शांति हो। “कोई धर्म नहीं सिखाता है, आपस में बैर करना।” ये गाना तो आपलोग सुने ही होंगे।

IMG 20231106 WA0030IMG 20230604 105636 460

जाति आधारित गणना पर भी बोले तेजस्वी

इससे पहले उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि हम लोगों की शुरू से ही मांग रही है कि जाति आधारित गणना की जाए। हम लोगों ने जाति आधारित गणना और सर्वेक्षण करवाया है और जिसका आंकड़ा जारी किया गया है। वहीं उन्होंने कहा कि सभी जाति में गरीब हैं और सभी लोगों के लिए योजनाएं चलाई जा रही हैं। वहीं तेजस्वी ने कहा कि बीजेपी के द्वारा अवरोध उत्पन्न करने की कोशिश की गई।

IMG 20231110 WA0063 01

जब हम नेता विरोधी दल थे तो हमने इस चीज को लेकर प्रस्ताव रखा था और नीतीश कुमार ने महानता दिखाते हुए हमारी बातों को सुना था। 84-85 प्रतिशत पिछड़ा और अति पिछड़ा के जो लोग हैं उनका आकड़ा अब सामने आ गया है। जो साइंटिफिक डेटा मिला है, उसके तहत आप जो पिछड़े हैं उन्हें मुख्य धारा में लाने की कोशिश की जाएगी।

IMG 20230324 WA0187 01

बिहार सरकार के कई मंत्री भी रहे मौजूद

दरभंगा में आयोजित इस कार्यक्रम का तेजस्वी यादव के साथ बिहार सरकार के लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण मंत्री ललित यादव, पिछड़ा वर्ग व अतिपिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के मंत्री अनिता देवी सहित कई नेताओं ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया। इस अवसर पर नोनिया समाज के द्वारा मिथिला के परंपरा के अनुसार पाग, माला और चादर से सम्मानित किया गया।

IMG 20230728 WA0094 01IMG 20230701 WA0080IMG 20231101 WA0035 01Samastipur Town 01IMG 20230818 WA0018 02