आप करें तो रासलीला और हम करें तो कैरेक्टर ढीला! शाह-नीतीश की तस्वीर पर लालू के करीबी MLC का तीखा तंज
बिहार की राजधानी पटना में आयोजित 26वीं पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक के बाद सियासत एकबार फिर गरमा गई है। पक्ष और विपक्ष की तरफ से लगातार बयानबाजी हो रही है। इस बीच महागठबंधन के मुख्य घटक दल RJD के एक सम्मानित नेता और MLC ने एकबार फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तीखा निशाना साधा है।
जी हां, आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के काफी करीबी और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के मुंहबोले भाई विधान पार्षद सुनील कुमार सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तंज कसा है और पुराने घटनाक्रम का हवाला देते हुए निशाना साधा है। सुनील कुमार सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर एक पोस्ट साझा किया है, जिसमें एकतरफ उनकी खुद की तस्वीर केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह के साथ है तो दूसरी तस्वीर में नीतीश कुमार केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह के साथ हैं।
आप करें तो रासलीला और हम करें तो…
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर पोस्ट साझा करते हुए विधान पार्षद सुनील कुमार सिंह ने लिखा है कि “एक बड़ा ही मशहूर गाना था कि “तुम अगर मुझको न चाहो तो कोई बात नहीं…किसी और को चाहोगी तो मुश्किल होगी”। यदि मित्रों कुछ दिन पूर्व की घटना याद हो तो कृपया स्मरण करना चाहेंगे कि मुझे एक सरकारी कार्यक्रम में माननीय सहकारिता मंत्री जी को पुष्पगुच्छ और अंगवस्त्रम से सम्मानित करने के कारण भाजपा के साथ संपर्क में रहकर सारण से लोकसभा का प्रत्याशी घोषित कर दिया गया था! तो आज उनके इस चेहरे पर निखार वाले फोटो को देखकर क्या कहना चाहेंगे? इसी को कहते हैं कि आप करें तो रासलीला और यदि हम करें तो कैरेक्टर ढीला!
ये है पूरा मामला
गौरतलब है कि विधान पार्षद सुनील कुमार सिंह ने अपने इस पोस्ट के जरिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोला है। उन्होंने इस पोस्ट के जरिए ही पुराने घटनाक्रम को भी याद किया है। आपको बता दें कि जुलाई 2023 में बिहार विधानमंडल के मॉनसून सत्र के दौरान का ये पूरा मामला है, जब महागठबंधन विधानमंडल दल की बैठक में जोरदार हंगामा देखने को मिला था।
तेजस्वी यादव ने किया था बीचबचाव
बैठक में नीतीश कुमार आरजेडी MLC सुनील सिंह पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के साथ फोटो खिंचाने पर भड़क गए थे। बताया जाता है कि नीतीश के आरोपों पर सुनील सिंह भी भड़क गए और उठकर जवाब देने लगे थे। मीटिंग के दौरान हालात इतने बिगड़ गए थे कि डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को बीच-बचाव करना पड़ा था।
..तब नीतीश कुमार ने लगायी थी क्लास
तब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह के साथ तस्वीर खिंचाने को लेकर सुनील सिंह की जमकर क्लास लगायी थी। सीएम नीतीश कुमार के साथ तीखी नोकझोंक के बाद RLD MLC सुनील कुमार सिंह ने कहा था कि केंद्रीय मंत्री अमित शाह के साथ तस्वीर खिंचाने को लेकर नीतीश कुमार ने बैठक में आरोप लगाया था। मैं 27 साल से जिस जगह खड़ा होकर राजनीति करते आया हूं, आज भी उसी जगह पर खड़ा हूं।
इसके साथ ही सुनील कुमार सिंह ने ये भी कहा था कि मेरी विश्वसनीयता के ऊपर सवाल नहीं उठाया जा सकता। अमित शाह केंद्रीय सहकारिता मंत्री हैं, इस नाते उनसे मुलाकात करने में कोई हर्ज नहीं है।
तस्वीर साझा कर बोला हमला
इसी पुराने घटनाक्रम को अब याद दिलाते हुए आरजेडी एमएलसी सुनील कुमार सिंह अब नीतीश कुमार द्वारा अमित शाह को गुलदस्ता देने वाली तस्वीर को साझा करते हुए तंज कसा है और कहा है कि आप करें तो रासलीला और यदि हम करें तो कैरेक्टर ढीला!