बिहार की बिजली कंपनियां जल्द ही एक ऐसा प्रस्ताव लाने जा रही है जिससे बिजली उपभोक्ता स्मार्ट प्रीपेड मीटर से कमाई कर सकेंगे. इस प्रस्ताव के तहत अब बिजली कंपनी स्मार्ट प्रीपेड बिजली मीटर में एडवांस पैसा रखने पर उपभोक्ताओं को ब्याज देगी. उपभोक्ताओं को यह ब्याज बैंक के बचत खाते की तरह उनके प्रीपेड खाते में उपलब्ध राशि के अनुसार मिलेगा. जिसके अकाउंट में जितनी भी राशि होगी उसे उसके अनुसार ही ब्याज दिया जाएगा. कंपनी का यह प्रस्ताव जल्द ही राज्य कैबिनेट को भेजा जायेगा. कैबिनेट से मंजूरी मिलने के बाद बिजली कंपनी की यह सुविधा नए साल में लागू होगी.
कितना रखना होगा एडवांस
कंपनी के अधिकारियों के मुताबिक बचत खाते के अनुसार ब्याज लेने के लिए 20 किलोवाट से कम लोड वाले उपभोक्ताओं को प्रीपेड बिजली मीटर में कम से कम 2,000 रुपये रखने होंगे. वहीं, अधिकतम राशि की कोई सीमा नहीं है. आज जीतने चाहे औटने रुपये रख सकते हैं. यदि उपभोक्ता लगातार तीन महीने तक न्यूनतम 2,000 रुपये की एडवांस राशि अपने स्मार्ट प्रीपेड मीटर में रखते हैं, तो उन्हें भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा बचत खाते पर निश्चित ब्याज के रूप में राशि दी जाएगी.
कितना मिलेगा ब्याज
यदि कोई उपभोक्ता अग्रिम राशि तीन माह से अधिक समय तक रखता है तो उसे 0.25 प्रतिशत अधिक ब्याज दिया जाएगा. छह से नौ महीने तक एडवांस पैसा रखने पर उपभोक्ताओं को 0.50 फीसदी अतिरिक्त ब्याज मिलेगा. इसी प्रकार नौ से 12 महीने तक अग्रिम राशि रखने पर उपभोक्ताओं को 0.75 प्रतिशत अतिरिक्त ब्याज दिया जाएगा, जबकि 12 महीने से अधिक समय तक राशि अग्रिम रखने पर उपभोक्ताओं को एक प्रतिशत अतिरिक्त ब्याज दिया जाएगा.
कहां खर्च होगी यह राशि
राज्य में फिलहाल एक करोड़ 89 लाख से ज्यादा बिजली उपभोक्ता हैं. इनमें से यदि 10 फीसदी उपभोक्ता भी अपने स्मार्ट प्रीपेड मीटर में अग्रिम राशि जमा करा दें तो यहां संख्या करीब 19 लाख हो जायेगी. अगर ये उपभोक्ता न्यूनतम राशि जो 2000 रुपये है, वो भी जमा करते हैं तो यह राशि हर महीने 380 करोड़ रुपये होगी. इस तरह कंपनी के पास एक साल में एडवांस के तौर पर 4,550 करोड़ रुपये से ज्यादा जमा हो जायेंगे. ऐसे में विकास परियोजनाओं पर खर्च करने के लिए बिजली कंपनी जो पैसा वित्तीय संस्थानों से ब्याज पर लेती थी वो उन्हें नहीं लेना पड़ेगा. बिली कंपनी एडवांस राशि को इन परियोजनाओ पर खर्च कर सकेगी.
बिजली बिल जमा करने पर अभी मिलने वाली छूट
बिजली कंपनियों द्वारा अभी भी उपभोक्ताओं को बिजली बिल जमा करने पर कई तरह के छूट देती है. अगर आप समय पर बिजली बिल का भुगतान करत हैं तो आपको डेढ़ फीसदी की छूट मिलती है. ऑनलाइन जमा करने पर एक प्रतिशत अतिरिक्त छूट मिलती है. प्रीपेड मीटर पर आधा फीसदी की अतिरिक्त छूट दी जा रही है. इसके अलावा विभिन्न अनलाइन प्लेटफॉर्म बिजली बिल जमा करने पर कई तरह कूपन भी देती हैं.ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार तीन माह तक ऑफलाइन बिल भुगतान करने पर एक प्रतिशत की अतिरिक्त छूट दी जा रही है.
बिहार में अभी कितने बिजली उपभोक्ता
जानकारी के अनुसार वर्तमान में बिहार में 1 करोड़ 89 लाख 56 हजार बिजली उपभोक्ता हैं. इनमें से घरेलू श्रेणी के 1 करोड़ 67 लाख यानी 88 फीसदी उपभोक्ता हैं. वहीं गैर घरेलू श्रेणी के उपभोक्ताओं की संख्या 14 लाख यानी सात प्रतिशत है. जबकि कृषि कनेक्शन की संख्या पांच लाख यानी तीन प्रतिशत है. औद्योगिक कनेक्शन की संख्या दो लाख यानी डेढ़ प्रतिशत और अन्य श्रेणी के उपभोक्ताओं की संख्या एक लाख यानी 0.5 प्रतिशत है.
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- इन दिनों शादी ब्याह का मौसम…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े बिहार सरकार के शिक्षा विभाग ने सरकारी शिक्षकों…
उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा है कि खान एवं भूतत्व विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- पूर्णिया के चर्चित तनिष्क ज्वेलरी लूटकांड…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर : एसटीएफ ने स्थानीय पुलिस के सहयोग…
बिहार को केंद्र सरकार से पांच आईपीएस मिले हैं। अपर पुलिस महानिदेशक(एडीजी) मुख्यालय जे एस…