Bihar

अब पटना के लोग गंगापथ पर लेंगे एयर एडवेंचर स्पोर्ट्स का मजा, जानें पैराग्लाइडिंग के लिए चुकानी होगी कितनी कीमत

IMG 20231027 WA0021IMG 20231027 WA0021

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े

बिहार में पहली बार आम लोग एयर एडवेंचर स्पोर्ट्स का लुत्फ उठायेंगे. पटना के मरीन ड्राइव पर रविवार से पैराग्लाइडिंग की शुरुआत होने जा रही है. फिलहाल पैराग्लाइडिंग का ट्रायल चल रहा है. एयर एडवेंचर स्पोर्ट्स के इस ट्रायल सेशन का मजा लेने के लिए ही दूर-दूर से लोग आ रहे हैं.

पैराग्लाइडिंग का लुत्फ उठाने और लोगों को आसमान में उड़ते देखनेवालों की भीड़ से समझा जा सकता है कि आनेवाले दिनों में यह लोगों के बीच कितना लोकप्रिय होनेवाला है. वैसे भी पटना का मरीन ड्राइव इन दिनों पर्यटन हब में तब्दील हो गया है. देर शाम होते ही मरीन ड्राइव में मेले जैसा नजारा देखने को मिलता है. इसी कड़ी में मरीन ड्राइव पर बिहार के पहले पैराग्लाइडिंग सेंटर शुरू होने से पर्यटकों को हवा में उड़ने और आसमान से शहर और नदी देखने का मौका मिलेगा.

17 दिसंबर को होगा विधिवत उद्घाटन

पैराग्लाइडिंग सेंटर का उद्घाटन 17 दिसंबर को होगा, लेकिन ट्रायल के रूप में अभी भी कई लोग सवार हो रहे हैं और आकाश से शहर का मजा ले रहे हैं. पैराग्लाइडिंग की शुरुआत करने वाले ग्लाइडिंग ओनर पटना के रवि सिंह ने स्थानीय पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि रवि सिंह अभी शुरुआत नहीं हुई है. हर शुरुआत के पहले टेस्ट ड्राइव होता है और टेस्ट ड्राइव के दौरान क्या कुछ कमी है लोगों को भरपूर इंजॉय आ रहा है या नहीं यह तमाम चीज को देखना होता है इसलिए टेस्ट उड़ान हो रहा है. पैराग्लाइडिंग ट्रायल के दौरान ही बहुत सारे लोग आ रहे हैं और उड़ान भरने को लेकर उत्सुकता दिखा रहे हैं.

समय और पैसे दोनों की होगी बचत

रवि सिंह ने कहा कि बिहार के कुछ खास लोग इस तरह का आनंद लेने के लिए दूसरे प्रदेश जाते हैं, लेकिन अब बिहार के आम लोग भी इसका मजा अपने ही शहर में ले सकते हैं. रवि ने कहा कि पैराग्लाइडिंग के लिए मसूरी ,काठमांडू, गोवा खास स्पॉट माना जाता हैं. वहां जाने में समय बर्बाद होता है, पैसा भी अधिक खर्च होता है. यहां समय और पैसे दोनों की बचत होगी. यहां शुरू करने के पीछे का कारण बताते हुए रवि सिंह ने कहा कि मरीन ड्राइव पर प्रतिदिन हजारों लोगों का भीड़ पहुंचती है तो मेरे मन में ख्याल आया कि क्यों न लोगों को ग्लाइडिंग का मजा यहीं दिया जाए. इसके उड़ान भरने से पहले एयरपोर्ट अथॉरिटी और जिला प्रशासन से परमिशन लेकर ही उड़ाया जा रहा है.

400 फुट की ऊंचाई के लिए चुकानी होगी इतनी कीमत

ग्लाइडिंग ओनर रवि सिंह ने बताया कि प्रतिदिन सुबह 10:00 बजे से लेकर शाम तक लोग इसका आनंद ले सकेंगे. हालांकि मौसम को ध्यान में रखते हुए शाम होते ही बंद कर दिया जाएगा. पैराग्लाइडिंग के लिए प्रति व्यक्ति 2500 रुपया रखा गया है. 400 फीट की ऊंचाई और 2 किलोमीटर का दायरा के साथ 10 मिनट आकाश में भ्रमण तय किया गया है, जिसमें तीन राउंड होगा. उन्होंने कहा कि बहुत सारे लोग डरते हैं जो लोग डरते हैं उनके हिसाब से एक ही राउंड में लैंडिंग कर दी जाती है. गंगा के बीचो-बीच ज्यादातर नहीं उड़ाया जाता है, क्योंकि किसी को डर लगे तो फिर लैंडिंग में समस्या होती है. उन्होंने कहा कि लोगों को जिस तरह से दूसरे प्रदेशों में ग्लाइडिंग का मजा मिलता है ठीक उसी प्रकार अब उनको पटना में मिलेगा.

Avinash Roy

Recent Posts

समस्तीपुर पुलिस लाइन में 200 बेड वाले महिला सिपाहियों के बैरक का होगा निर्माण

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  समस्तीपुर : समस्तीपुर पुलिस लाइन में महिला पुलिस…

28 minutes ago

समस्तीपुर नगर निगम के न‌ए क्षेत्रों में ‘मोहल्ला सभा’ शुरू, लोगों ने रखी अपनी समस्याएं और सुझाव

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  समस्तीपुर : नगर निगम समस्तीपुर के वार्ड संख्या-…

36 minutes ago

बैंक से पैसे निकालकर लौट रही महिला के झोले से उचक्कों ने उड़ाए 50 हजार रुपये, DRM कैंपस परिसर की घटना

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  समस्तीपुर : नगर थाना क्षेत्र के डीआरएम कार्यालय…

49 minutes ago

समस्तीपुर में कहीं स्कूल तो कहीं स्वास्थ्य केंद्र व निजी भवनों में चल रहा थाना, इस वर्ष तक सभी थानों के पास होगी अपनी जमीन

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  समस्तीपुर [अविनाश राय]: हर थानों का अपना भवन…

1 hour ago

समस्तीपुर: मुर्गा फार्म में लगी आग, लगभग दो सौ से अधिक चूजे जले

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  समस्तीपुर/सरायरंजन :-  समस्तीपुर जिले के सरायरंजन थाना क्षेत्र…

10 hours ago

दलसिंहसराय में बाइक की ठोकर से महिला की मौ’त, बाइक सवार के साथ लोगों ने की मारपीट, पुलिस ने भीड़ से बचा अस्पतालों में कराया भर्ती

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  समस्तीपुर/दलसिंहसराय :- दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के बुलाकीपुर गांव…

11 hours ago