जेडीयू अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार पटना पहुंचे नीतीश का भव्य स्वागत, ललन सिंह के साथ एयरपोर्ट से निकले
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जेडीयू की कमान संभालने के बाद पहली बार शनिवार को पटना पहुंचे। दिल्ली से आने के बाद सीएम नीतीश का शाम में पटना एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में जेडीयू कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद रहे। सीएम नीतीश ने सभी का अभिवादन स्वीकार किया। उन्होंने कुछ देर तक एयरपोर्ट के बाहर पैदल मार्च भी किया। फिर अपनी गाड़ी में सवार होकर आवास की ओर रवाना हो गए। खास बात ये है कि सीएम नीतीश एयरपोर्ट से पूर्व जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह के साथ ही निकले।
ललन सिंह के जेडीयू अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के बाद शुक्रवार को नीतीश कुमार ने फिर से पार्टी की कमान संभाली। नीतीश के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने से जेडीयू कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह है। इसकी एक बानगी शनिवार शाम में पटना एयरपोर्ट पर देखने को मिली। नीतीश कुमार जब दिल्ली से पटना पहुंचे तो बड़ी संख्या में जेडीयू कार्यकर्ता एयरपोर्ट के बाहर स्वागत के लिए पहुंच गए। अपने समर्थकों को देख नीतीश भी गदगद हो गए। सीएम कुछ देर तक पैदल ही समर्थकों के साथ चले। फिर गाड़ी से रवाना हो गए।
नीतीश और ललन साथ-साथ
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और पूर्व जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह दिल्ली से पटना एक साथ ही आए। एयरपोर्ट पर भी दोनों नेता साथ नजर आए। इस तरह नीतीश कुमार ने जेडीयू में टूट और ललन सिंह से नाराजगी की अटकलों को पूरी तरह खारिज करने की कोशिश की। हालांकि, पार्टी पहले ही कह चुकी है कि ललन सिंह से मुख्यमंत्री की कोई नाराजगी नहीं है।
दूसरी ओर, नीतीश कुमार के जेडीयू की कमान संभालने के बाद कार्यकर्ताओं का जोश हाई है। पटना में सीएम नीतीश कुमार को बधाई संदेश देने के लिए कई पोस्टर लगाए गए। वैसे तो नीतीश ही जेडीयू के सुप्रीम नेता हैं, लेकिन अब राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद पूरी तरह कमान उनके हाथ में ही आ गई है। जेडीयू नेताओं का मानना है कि इससे आगामी लोकसभा चुनाव में पार्टी को और मजबूती मिलेगी।