समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

BiharNEWS

बिहार STET के लिए आज से करें आवेदन, इतना है पंजीकरण शुल्क

बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (बीएसईबी) ने 14 दिसंबर 2023 को माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (एसटीईटी) 2024 अधिसूचना जारी कर दी है. योग्य उम्मीदवार बिहार बीएसईबी एसटीईटी 2024 के लिए वेबसाइट bsebstet2024.com से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आज शाम 4:30 बजे से 2 जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं.

जानें आवेदन शुल्क

  • जनरल/बीसी/ईडब्ल्यूएस (पेपर-1 या पेपर-2) रु. 960/-
  • जनरल/बीसी/ईडब्ल्यूएस (पेपर-1 और पेपर-2 दोनों) रु. 1440/-
  • एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी (पेपर-1 या पेपर-2) रु. 760/-
  • एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी (पेपर-1 और पेपर-2 दोनों) रु. 1140-

IMG 20231027 WA0021

आयु सीमा (Age Limit)

बीएसईबी बिहार एसटीईटी 2024 के लिए आयु सीमा 18-37 वर्ष है. आयु सीमा की गणना के लिए निर्णायक तिथि 1.8.2023 है. आयु में नियमानुसार छूट दी जाएगी.

IMG 20231130 WA0066IMG 20230604 105636 460

BSEB Bihar STET 2024 के लिए कैसे करें आवेदन

  • बीएसईबी बिहार एसटीईटी 2024 अधिसूचना पीडीएफ से अपनी योग्यता जांचें
  • नीचे दिए गए “ऑनलाइन आवेदन करें” लिंक पर क्लिक करें या वेबसाइट bsebstet2024.com पर जाएं
  • ऑनलाइन आवेदन पत्र भरें
  • आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें
  • आवश्यक आवेदन शुल्क का भुगतान करें
  • आवेदन पत्र प्रिंट करें

IMG 20231110 WA0063 01

परीक्षा का पैटर्न (Exam Pattern)

बीएसईबी बिहार एसटीईटी 2024 के लिए पेपर-1 व पेपर-2 में 100 प्रश्न निर्दिष्ट विषय से होंगे और 50 अंक शिक्षक कला, अन्य दक्षताओं से होंगे. यानी कुल 150 प्रश्न होंगे. सीबीटी मोड से आयोजित होने वाली परीक्षा की अवधि 2:30 की होगी.

IMG 20230324 WA0187 01

बिहार एसटीईटी 2024 पेपर I और II के विषय इस प्रकार हैं

पेपर I (माध्यमिक)

  • हिंदी
  • संस्कृत
  • अंग्रेज़ी
  • अंक शास्त्र
  • विज्ञान
  • सामाजिक अध्ययन
  • उर्दू
  • बांग्ला
  • मैथिली
  • अरबी
  • फ़ारसी
  • भोजपुरी
  • व्यायाम शिक्षा
  • संगीत
  • ललित कला
  • नृत्य

IMG 20230701 WA0080

पेपर II (सीनियर सेकेंडरी)

  • हिंदी
  • उर्दू
  • अंग्रेज़ी
  • संस्कृत
  • बांग्ला
  • मैथिली
  • मगही
  • अरबी
  • फ़ारसी
  • भोजपुरी
  • पाली
  • प्राकृत
  • अंक शास्त्र
  • भौतिक विज्ञान
  • रसायन विज्ञान
  • जूलॉजी
  • इतिहास
  • भूगोल
  • राजनीति विज्ञान
  • समाज शास्त्र
  • अर्थशास्त्र
  • दर्शन
  • मनोविज्ञान
  • गृह विज्ञान
  • व्यापार
  • जूलॉजी
  • कंप्यूटर विज्ञान
  • कृषि
  • संगीत
  • वनस्पति विज्ञान

IMG 20230324 WA0187 01

Bihar STET 2024: बिहार एसटीईटी 2024 पात्रता

शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा के संदर्भ में बिहार एसटीईटी 2024 पेपर I और II के लिए पात्रता मानदंड इस प्रकार हैं-

IMG 20231207 WA0065 01

शैक्षणिक योग्यता

पेपर – I

  • किसी व्यक्ति के पास यूजीसी से मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 2 साल की बैचलर ऑफ एजुकेशन (बीएड) की डिग्री होनी चाहिए.
  • एक व्यक्ति के पास 4 साल की कला/विज्ञान स्नातक शिक्षा की डिग्री होनी चाहिए.

IMG 20231101 WA0035 01

पेपर II

व्यक्ति के पास संबंधित विषय में मास्टर डिग्री और यूजीसी से मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 2 साल की बैचलर ऑफ एजुकेशन (बीएड) की डिग्री होनी चाहिए.

IMG 20230818 WA0018 02