समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

BiharNEWS

चक्रवाती मिचौंग तूफान के चलते बिहार की 15 ट्रेनें रद्द, 6 दिसंबर तक दिखेगा असर

आंध्र प्रदेश के तटीय क्षेत्रों में मिचौंग तूफान के कारण बिहार की 15 ट्रेनों का परिचालन रद्द किया गया है। इसके अलावा झारखंड आने-जाने वाली दो ट्रेनें भी रद्द की गई हैं। बिहार की रद्द ट्रेनों में पटना, दानापुर, गया, मुजफ्फरपुर, बरौनी से बेंगलुरु, चेन्नई और कोयंबटूर की ट्रेनें शामिल हैं। चक्रवातीय तूफान के चलते रेल परिचालन पर 6 दिसंबर तक असर रहेगा।

3 दिसंबर को को दानापुर से खुलने वाली गाड़ी सं. 03251 दानापुर-एसएमभीबी स्पेशल, पांच दिसंबर को एसएमभीबी, बेंगलूरू से खुलने वाली गाड़ी सं. 03252 एसएमभीबी-दानापुर स्पेशल, चार दिसंबर को बेंगलूरु से खुलने वाली गाड़ी सं. 06509 बेंगलूरु-दानापुर स्पेशल , छह दिसंबर को दानापुर से खुलने वाली गाड़ी सं. 06510 दानापुर-बेंगलूरु स्पेशल, 03, 04 एवं 05 दिसंबर को एसएमभीबी, बेंगलुरु से खुलने वाली गाड़ी सं 12295 एसएमभीबी-दानापुर संघमित्रा एक्सप्रेस, 05, 06 एवं 07 दिसंबर को दानापुर से खुलने वाली गाड़ी सं 12296 दानापुर-एसएमभीबी संघमित्रा एक्सप्रेस , तीन दिसंबर को गया से खुलने वाली गाड़ी सं. 12389 गया-चेन्नई एक्सप्रेस ट्रेन रद्द रहेगी।

IMG 20231027 WA0021

इसके अलावा पांच दिसंबर को चेन्नई से खुलने वाली गाड़ी सं. 12390 चेन्नई-गया एक्सप्रेस, चार दिसंबर को मुजफ्फरपुर से खुलने वाली गाड़ी सं 15228 मुजफ्फरपुर-एसएमभीबी एक्सप्रेस, सात दिसंबर को एसएमभीबी, बेंगलूरु से खुलने वाली गाड़ी सं 15227 एसएमभीबी-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस, चार दिसंबर को एरणाकुलम से खुलने वाली गाड़ी सं 22643 एरणाकुलम-पटना एक्सप्रेस, सात दिसंबर को पटना से खुलने वाली गाड़ी सं 22644 पटना-एरणाकुलम एक्सप्रेस, पांच दिसंबर को पटना से खुलने वाली गाड़ी सं 22670 पटना-एरणाकुलम एक्सप्रेस, दो दिसंबर को एरणाकुलम से खुलने वाली गाड़ी सं 22669 एरणाकुलम-पटना एक्सप्रेस को भी रद्द कर दिया गया।

IMG 20231130 WA0066IMG 20230604 105636 460

6 दिसंबर को कोयम्बटूर से खुलने वाली गाड़ी सं. 03358 कोयम्बटूर-बरौनी स्पेशल भी रद्द कर दी गई है। तीन एवं चार को धनबाद से खुलने वाली गाड़ी सं 13351 धनबाद-एल्लेपी एक्सप्रेस, छह एवं सात को एल्लेपी से खुलने वाली गाड़ी सं 13352 एल्लेपी-धनबाद एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया है।

IMG 20231110 WA0063 01IMG 20230324 WA0187 01IMG 20230728 WA0094 01IMG 20230701 WA0080IMG 20231101 WA0035 01Samastipur Town 01IMG 20230818 WA0018 02