समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

BiharNEWS

बिहार में अदाणी ग्रुप 10 गुना फैलाएगा अपना कारोबार, समस्तीपुर समेत 7 जिलों में 10000 लोगों को मिलेगा रोजगार..

बिहार में उद्योगों का जाल बिछाने की तैयारी चल रही है. पटना के ज्ञान भवन में बुधवार और गुरुवार को ग्लोबल इन्वेस्टर समिट का आयोजन किया गया. इस समिट में देश-विदेश से सैंकड़ों निवेशक हिस्सा लेने पहुंचे. ‘बिहार बिजनेस कनेक्ट-2023’ में 300 कंपनियों ने बिहार में 50 हजार करोड़ रुपए से अधिक के निवेश को लेकर एमओयू यानी समझौते पत्र पर हस्ताक्षर किए हैं. इन निवेशकों में अदाणी ग्रुप भी शामिल है. अदाणी समूह अलग-अलग सेक्टर में 8 हजार करोड़ रुपए का निवेश बिहार में करेगा. समस्तीपुर और पटना समेत कई जिलों में अदाणी ग्रुप वेयर हाउस खोलेगी. अदानी इन्टरप्राइजेज के डायरेक्टर प्रणव अदानी ने बिहार में अपना निवेश बढ़ाने की घोषणा इस समिट में की है.

अदाणी ग्रुप बिहार में 8700 करोड़ रुपए करेगा निवेश

अगर आप अदाणी ग्रुप में जॉब करना चाहते हैं तो आपके पास अब जल्द ही यह मौका आने वाला है. पटना में संपन्न हुए दो दिवसीय ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में अदाणी ग्रुप ने भी बड़ा करार बिहार सरकार के साथ किया है. अदाणी ग्रुप अब बिहार में अपना कारोबार पसारने का मूड तय कर चुका है और इसे लेकर अदाणी इन्टरप्राइजेज के डायरेक्टर प्रणव अदानी ने बड़ी घोषणा कर दी है.

IMG 20231027 WA0021

ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के दूसरे दिन अदाणी ग्रुप के डायरेक्टर ने कहा कि उनका ग्रुप अब बिहार में 8700 करोड़ रुपए के निवेश की तैयारी करेगा. बताया गया कि पटना समेत सीमांचल व कुछ अन्य जिलों में वेयर हाउस खोले जाएंगे. बता दें कि सीमांचल में रोजगार का बड़ा अवसर लोगों को मिलने वाला है. अदाणी ग्रुप ने जिन जिलों में वेयर हाउस खोलने का मन बनाया है उनमें अधिकतर जिले सीमांचल के हैं. अदाणी ग्रुप पटना, पूर्णिया, अररिया, किशनगंज, बेगूसराय, दरभंगा और समस्तीपुर में वेयर हाउस खोलने की तैयारी में है.

IMG 20231130 WA0066IMG 20230604 105636 460

10 हजार लोगों को रोजगार

बता दें कि अदानी ग्रुप बिहार में पहले से निवेश कर चुका है. अब इसे विस्तार देने की तैयारी है. अदानी ग्रुप के डायरेक्टर प्रणव अदाणी ने कहा कि ये ग्रुप बिहार में पहले से 850 करोड़ का निवेश कर चुका है. अब 10 गुना अधिक निवेश करने का मन अदाणी ग्रुप ने बनाया है. अब बिहार में 8700 करोड़ रुपए के निवेश की योजना है. बता दें कि अदाणी ग्रुप की इस योजना से करीब 10 हजार लोगों को प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रुप से रोजगार मिलेगा. ऐसा दावा ग्रुप के निदेशक ने किया है. अदाणी ग्रुप लॉजिस्टिक पार्क, गैस डिस्ट्रीब्यूशन, सीमेंट, स्मार्ट मीटर, साइलोज और फूड प्रोसेसिंग आदि में निवेश करेगा.

IMG 20231110 WA0063 01

इन सेक्टर में निवेश करेगा अदाणी ग्रुप

  • अदाणी ग्रुप पटना में 150 एकड़ में गोदाम बनाएगा. इसमें कुल 1200 करोड़ रुपए का निवेश ग्रुप करेगी.
  • पूर्णिया,बेगूसराय,दरभंगा समस्तीपुर,किशनगंज और अररिया में करीब 960 करोड़ का निवेश अदाणी समूह करेगी. यहां गोदाम बनाए जानेंगे.
  • गैस डिस्ट्रीब्यूशन का काम गया और नालांदा में होगा. अदाणी समूह यहां 200 करोड़ रुपए का निवेश करेगी.
  • सासाराम में पैडी प्रोसेसिंग यूनिट लगेंगे. जिसमें अदाणी ग्रुप की ओर से 800 करोड़ रुपए का निवेश किया जाएगा.
  • सीवान,सारण, गोपालगंज,वैशाली और समस्तीपुर में बिजली के स्मार्ट मीटर तैयार होंगे. अदाणी समूह 3100 करोड़ रुपए यहां निवेश करेगी.
  • सीमेंट के क्षेत्र में भी अदाणी ग्रुप बिहार में 2500 करोड़ रुपए निवेश करेगी.

IMG 20230324 WA0187 01

बिहार में 50, 530 करोड‍़ का निवेश करेंगी 300 कंपनियां
गौरतलब है कि बिहार में ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट 2023 का आयोजन पटना के ज्ञान भवन में किया गया. दो दिनों तक चले इस समिट में देश-विदेश से आए सैंकड़ो निवेशक बेहद उत्साहित दिखे. फूड प्रोसेसिंग के साथ टेक्सटाइल-लेदर सेक्टर में भी भारी निवेश की डील तय हुई. नाहर ग्रुप बिहार में लॉजिस्टिक पार्क बनाकर हजारों लोगों को रोजगार का अवसर देगा. पटेल एग्रो ने भी 5000 करोड‍़ से अधिक का निवेश करने का मन बनाया है. मधुबनी के पंडौल में टेक्सटाइल यूनिट सावी लेदर्स लगाएगा. कोमल टैक्सफैब प्राइवेट लिमिटेड नायलॉन -गारमेंट के क्षेत्र में निवेश करेगा. बता दें कि कुल 300 कंपनियों ने इन दो दिनों में बिहार में 50,530 करोड‍़ रुपए के निवेश का करार सरकार के साथ किया है. भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड ने सबसे अधिक 7,386.15 करोड‍़ रुपये के निवेश के लिए करार किया है. इन कंपनियों के अलावे और भी कई कंपनियों ने बिहार में निवेश का करार किया है.

IMG 20230728 WA0094 01IMG 20230701 WA0080IMG 20231207 WA0065 01IMG 20231101 WA0035 01IMG 20230818 WA0018 02