उत्तरकाशी टनल से रेस्क्यू किए गए बिहार के 5 मजदूर पहुंचे पटना, श्रम मंत्री ने एयरपोर्ट पर किया स्वागत
उत्तराखंड के सिलक्यारा टनल से सुरक्षित बाहर निकले सभी मजदूर शुक्रवार सुबह सेवा विमान से पटना पहुंचे। पटना पहुंचने पर 5 मजदूरों का एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत किया गया। सुरंग से निकाले गए राज्य के पांच श्रमिकों में भोजपुर के सबाह अहमद, सारण के सोनू कुमार साह, रोहतास के सुनील कुमार, बांका के विरेंद्र किशु और मुजफ्फरपुर के दीपक कुमार शामिल है। ऋषिकेश में मौजूद इनके परिजन भी साथ में वापस लौटे। इन सभी श्रमिकों को उनके घर तक पहुंचाने के लिए अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है।
उत्तराखंड टनल से सुरक्षित निकले बिहार के पांच मजदूरों को बिहार सरकार अपने खर्चे पर वापस लाई। उनके साथ 9 परिजन भी आए हैं। मजदूरों के स्वागत के लिए बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री सुरेंद्र राम भी एयरपोर्ट पर मौजूद थे। उनके चेहरे पर सुरक्षित घर वापस लौटने की खुशी साफ झलक रही थी।
बिहार सरकार की टीम उत्तराखंड में थी मौजूद
बिहार के पांचों मजदूरों को सुरक्षित बिहार लाने के लिए श्रम संसाधन विभाग ने एक अधिकारी को उत्तराखंड भेजा था। श्रम संसाधन विभाग के अधिकारियों के अनुसार टनल से सुरक्षित निकाले गए पांचों श्रमिकों को बिहार लाने के लिए दिल्ली से श्रम प्रवर्तन अधिकारी सौरव सुमन को भेजा गया था, जो बुधवार को ऋषिकेष एम्स पहुंचे थे। उन्होंने ऋषिकेश में श्रमिकों से मुलाकात की और गुरुवार को सभी के स्वस्थ होने पर उन्हें वापस लाने की तैयारी शुरू की गई।