बिहार: निगरानी विभाग की छापेमारी, आय से अधिक संपत्ति मामले में DEO के घर रेड, लाखों रुपए बरामद
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
बिहार के सीवान में निगरानी विभाग ने आय से अधिक संपत्ति मामले में DEO मिथिलेश कुमार के घर छापेमारी की है. जिला शिक्षा पदाधिकारी मिथिलेश कुमार सिंह के आवास पर जांच चल रही है. यह आय से अधिक संपत्ति का मामला है. निगरानी विभाग की टीम दस्तावेजों को खंगाल रही है. जांच के बाद पूरे मामले का खुलासा होगा. शहर के महादेवा स्थित आवास पर काफी देर से यह जांच चल रही है. मौके पर पुलिस के जवान तैनात है. मेन गेट को बंद करने के बाद जांच की जा रही है. सूचना सामने आ रही है कि पटना में भी निगरानी विभाग ने कार्रवाई की है. शिक्षा विभाग के अधिकारी के घर रेड हुई है. मीडिया को इस पूरे मामले से फिलहाल दूर रखा गया है. लेकिन, DEO के आवास पर दस्तावेजों को खंगाला जा रहा है.
शुक्रवार सुबह पहुंची निगरानी की टीम
जानकारी के अनुसार जिला शिक्षा पदाधिकारी की पोस्टिंग सीवान में है. शुक्रवार सुबह ही निगरानी यहां पहुंची थी. इसके बाद घंटों पूछताछ की जा रही है. इस छापेमारी से हड़कंप मच गया है. अधिकारी के घर के बाहर लोगों की भीड़ जमा हो गई. निगरानी विभाग की ओर से जानकारी दी गई है कि मिथेलेश कुमार सीवान में कार्यरत है. बताया जा रहा है कि आय से अधिक संपत्ति का यह पूरा मामला है. सीवान के साथ ही पटना में भी छापेमारी की बात सामने आ रही है.
चौदह लाख रुपए कैश बरामद
आशंका जताई जा रही है कि निगरानी विभाग की टीम को कई साक्ष्य यहां से प्राप्त हो सकते है. हालांकि, अभी आधिकारिक तौर पर इसकी जानकारी सामने नहीं आई है. DEO के आवास के आसपास पुलिस बल की तैनाती की गई है. आवास के मुख्य दरवाजे को अंदर से बंद करने के बाद कार्रवाई की जा रही है. शिक्षा पदाधिकारी के यह आवास शहर के महादेवा इलाके में स्थित है. वहीं, पटना में कवि रमन पथ स्थित फ्लैट में भी रेड हुई है. अधिकारी की ओर से जानकारी दी गई है कि जांच के बाद वारंट लेकर निगरानी विभाग ने कार्रवाई की है. छह लोगों की टीम ने छापेमारी की है. अधिकारी के आवास सहित कार्यालय में भी छापा पड़ा है. चौदह लाख रुपए कैश बरामद हुआ है.