बिहार में जल्द ही बिजली उपभोक्ता स्मार्ट मीटर से कमाई भी कर सकेंगे। स्मार्ट प्रीपेड बिजली मीटर में एडवांस (अग्रिम) पैसा रखने पर बिजली कंपनी ब्याज देगी। उपभोक्ताओं को यह ब्याज बैंक के बचत खाते के अनुसार मिलेगा। जिसकी जितनी राशि रहेगी, उसके अनुसार लोगों को ब्याज मिलेगा। कंपनी का यह प्रस्ताव जल्द ही नीतीश कैबिनेट में भेजा जाएगा। सरकार से मंजूरी के बाद नए साल में बिजली कंपनी यह सुविधा ग्राहकों को देने लगेगी।
कंपनी के अधिकारियों के अनुसार, सेविंग बैंक अकाउंट की तरह ब्याज लेने के लिए 20 किलोवाट से कम लोड वाले उपभोक्ताओं को प्रीपेड बिजली मीटर में न्यूनतम दो हजार रुपये रखने होंगे। अधिकतम राशि की कोई सीमा नहीं है। अगर उपभोक्ता लगातार तीन महीने तक न्यूनतम दो हजार रुपये एडवांस रखेंगे तो उन्हें रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की ओर से तय बचत खाते पर निर्धारित ब्याज दर के आधार पर राशि दी जाएगी।
अगर उपभोक्ता तीन महीने से अधिक समय तक एडवांस राशि रखेंगे तो उन्हें 0.25 फीसदी अधिक ब्याज दिया जाएगा। 6 से 9 महीने तक एडवांस पैसा रखने पर उपभोक्ताओं को 0.50 फीसदी अतिरिक्त ब्याज मिलेगा। इसी तरह 9 से 12 महीने तक राशि रखने पर 0.75 फीसदी अतिरिक्त जबकि 12 महीने से अधिक एडवांस राशि रखने पर उपभोक्ताओं को 1 फीसदी अतिरिक्त ब्याज दिया जाएगा।
राज्य में अभी एक करोड़ 80 लाख से अधिक उपभोक्ता हैं। अगर पांच फीसदी उपभोक्ताओं ने भी एडवांस राशि जमा कर दी तो यह संख्या 9 लाख हो जाएगी। इतनी संख्या में उपभोक्ताओं ने अगर 2000-2000 रुपये भी एडवांस जमा कर दिए तो यह राशि हर महीने 180 करोड़ हो जाएगी। इस तरह सालाना कंपनी के पास 21 अरब से अधिक एडवांस राशि आ जाएगी। इस पैसे को कंपनी बिजली की कोई नई योजना-परियोजना पर खर्च कर सकेगी। अभी बिजली परियोजनाओं के लिए विभिन्न वित्तीय संस्थानों से कंपनी को ब्याज पर पैसा लेना पड़ रहा है जो एडवांस राशि आने पर नहीं लेना होगा।
समय पर बिजली बिल जमा करने पर डेढ़ फीसदी की छूट मिल रही है। ऑनलाइन जमा करने पर एक फीसदी अतिरिक्त छूट मिलती है। प्रीपेड मीटर को आधा फीसदी की अतिरिक्त छूट दी जा रही है। ग्रामीण इलाकों में ऑफलाइन लगातार तीन माह बिल जमा करने पर एक फीसदी की अतिरिक्त छूट दी जा रही है।
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े चुनावी रणीतिकार के रूप में चर्चित प्रशांत किशोर…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े आरजेडी प्रमुख लालू यादव और उनके परिवार पर…
बिहार में अब बिजली का बिल हर महीने बदल सकता है। BERC ने बिजली कंपनियों…
सीएम नीतीश कुमार आज सोमवार से प्रगति यात्रा पर निकल गए हैं। इसको लेकर सीएम…
हम एनडीए के साथ थे। एनडीए ने हमारे साथ नाइंसाफी की। राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- रेलवे प्रशासन द्वारा परिचालनिक सुगमता के…