समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

BiharNEWS

बिहार शिक्षक भर्ती : 3 से 13 के बीच दर्ज कराएं BPSC TRE की शिकायत, डॉक्यूमेंट सुधार का भी मौका

बिहार लोक सेवा आयोग ने दूसरे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा की सभी श्रेणियों के रिजल्ट जारी कर दिए हैं। काउंसलिंग की प्रक्रिया जारी है। इस बीच गुरुवार को बीपीएससी चेयरमैन अतुल प्रसाद ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्वीट कर कहा कि जिन अभ्यर्थियों को बीपीएससी टीआरई 2.0 को लेकर कोई आपत्ति है तो वह अपनी शिकायत 3 जनवरी से 13 जनवरी 2024 के बीच पोर्टल पर दर्ज करा सकते हैं। इसके अलावा बीपीएससी ने टीआरई में सफल अभ्यर्थियों को अपने अपलोड डॉक्यूमेंट में सुधार करने का एक और मौका दिया है। आयोग ने कहा है कि यह अंतिम मौका है।

बीपीएससी अध्यक्ष ने ट्वीट कर कहा, ‘हम जानते हैं कि कुछ टीआरई उम्मीदवारों ने अपने दस्तावेज अपलोड करने में बड़ी गलतियां की हैं। इसे सही करने के अंतिम अवसर के रूप में हमारा पोर्टल सफल उम्मीदवारों के लिए खुला रहेगा –
1. टीआरई 1.0 सप्लीमेंट्री के लिए 30 दिसंबर से 1 जनवरी।
2. टीआरई 2.0 के सफल अभ्यर्थियों के लिए 3 जनवरी से 7 जनवरी 2024।

IMG 20231027 WA0021

बुधवार को अतुल प्रसाद ने शिक्षक भर्ती 2.0 के सभी सफल उम्मीदवारों को बधाई दी। उन्होंने कहा, ‘आपने इतिहास रचा है और आप बिहार के भविष्य को आकार देंगे। इसलिए यह कभी न भूलें कि बड़ी सफलता के साथ बड़ी जिम्मेदारियां भी आती हैं।’

IMG 20231130 WA0066IMG 20230604 105636 460

बीपीएससी ने बिहार शिक्षक भर्ती के 413 अभ्यर्थियों पर लगाया 3 साल का बैन

बिहार लोक सेवा आयोग ने 171 शिक्षक अभ्यर्थियों को एक वर्ष और 413 को तीन वर्षों के लिए प्रतिबंधित कर दिया है। इन अभ्यर्थियों ने (टीआरई-1) के परिणाम पर तथ्यहीन व भ्रामक आरोप लगाए थे। आयोग की ओर से इन अभ्यर्थियों से स्पष्टीकरण मांगा गया था, जिसके बाद यह कार्रवाई की गयी। ये अभ्यर्थी आयोग की ओर से आयोजित किसी भी परीक्षा में अब शामिल नहीं हो पायेंगे। बिहार लोक आयोग ने जारी आदेश में बताया कि टीआरई -1 के परीक्षाफल प्रकाशन के बाद कुछ अभ्यर्थियों ने दूरभाष और आयोग में व्यक्तिगत रूप से संपर्क कर बताया था कि प्रकाशित परीक्षाफल के कटऑफ से उनका प्राप्तांक अधिक होने के बावजूद उनका चयन नहीं हुआ है। आयोग की ओर से इस संबंध में 29 नवंबर से 12 दिसंबर तक शपथपत्र और साक्ष्य के साथ ऑनलाइन आपत्ति मांगी गयी।

IMG 20231110 WA0063 01

1756 अभ्यर्थियों की ओर से आपत्ति आवेदन प्राप्त हुए। जांच में पाया गया कि इनमें से 741 आवेदन बिना शपथ पत्र के समर्पित था। आयोग की ओर स्पष्टीकरण मांगे जाने के बाद 413 अभ्यर्थियों की ओर से कोई जवाब नहीं दिया गया। बीपीएससी की ओर से कहा गया है कि इन अभ्यर्थियों की ओर से असफलता को छुपाने और आयोग की छवि को धूमिल करने की चेष्टा की गई है। बीपीएससी की सभी परीक्षाओं के लिए अगले तीन वर्ष तक के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया है।

IMG 20230701 WA0080

171 ने गलती मानी तो एक साल के लिए लगा प्रतिबंध

171 अभ्यर्थियों की ओर से स्पष्टीकरण आयोग को समर्पित किया गया, जिसमें यह बताया गया कि उनसे अनजाने में गलती हो गयी है। कहा गया कि परीक्षा में फेल होने के कारण अत्याधिक दबाव और घबड़ाहट में शपथ पत्र नहीं दे सके। कुछ ने भूलवश शपथ पत्र अपलोड नहीं करने की बात कही। गलती मानते हुए स्पष्टीकरण से मुक्त करने का अनुरोध किया गया था। बीपीएससी ने इन सभी अभ्यर्थियों को एक साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया।

IMG 20230728 WA0094 01IMG 20230324 WA0187 01IMG 20231207 WA0065 01IMG 20231101 WA0035 01IMG 20230818 WA0018 02