समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

BiharNEWS

BPSC TRE 2 Admit Card: शिक्षक नियुक्ति परीक्षा के लिए प्रवेश-पत्र जारी, यहां देखिए डायरेक्ट लिंक

राज्य में एक लाख 22 हजार शिक्षकों की नियुक्ति के लिए दूसरे चरण की परीक्षा का प्रवेश-पत्र जारी कर दिया गया है। शनिवार से अभ्यर्थी प्रवेश-पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। राज्य भर में 540 केन्द्रों पर परीक्षा होगी। इसमें सवा सात लाख अभ्यर्थी शामिल होंगे। अभ्यर्थी प्रवेश पत्र डाउनलोड करने से पूर्व अद्यतन पासपोर्ट साइज फोटाग्राफ (साइज 25 केबी, डाइमेंशन 250×250) अपने डैशबोर्ड में लॉगिन के बाद अपलोड करेंगे एवं उसके बाद ही प्रवेश पत्र डाउनलोड होगा। बीपीएससी शिक्षक भर्ती-2 में भाग लेने वाले अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट https://onlinebpsc.bihar.gov.in/ पर कैंडिडेट्स लॉगइन में जाकर अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

BPSC TRE-2.0 Admit Card Link

डाउनलोड किये गये ई- प्रवेश पत्र में अभ्यर्थी को आवंटित परीक्षा केन्द्र कोड के रूप में दर्ज होगा। इसमें केन्द्र कोड (सेंटर कोड) एवं जिला का नाम अंकित रहेगा। आयोग की ओर से जारी निर्देश के अनुसार वर्ग 6-8 एवं वर्ग 9-10 से संबंधित वैसे अभ्यर्थी जिन्होंने सामाजिक विज्ञान का चयन किया है, वैसे अभ्यर्थी इतिहास, भूगोल, अर्थशास्त्र एवं राजनीतिशास्त्र में किसी दो विषय जिसमें से एक विषय इतिहास या भूगोल चुना है वे अपने विषय का चयन करके ही प्रवेश पत्र डाउनलोड से संबंधी आवश्यक प्रक्रिया करेंगे।

IMG 20231027 WA0021

BPSC TRE-2 Admit Card Notice

2017 के पूर्व की 18 माह की डीएलएड डिग्री मान्य होगी

वहीं सर्वोच्च न्यायालय द्वारा पारित न्यायादेश के आलोक में डीएलएड की डिग्री मान्य है। अप्रशिक्षित प्रारंभिक शिक्षक जो 10 अगस्त 2017 के पूर्व से कार्यरत हैं उनकी 18 माह की डीएलएड डिग्री मान्य होगी। इसके अलावा वैसे अभ्यर्थी जो शिक्षा विभाग एवं पिछड़ा एवं अति पिछड़ा कल्याण विभाग के अन्तर्गत शिक्षक पद के लिए (वर्ग 6-8 संगीत / कला विषय को छोड़कर) आवेदन किये हैं तथा दोनों विभाग के लिए अलग-अलग विषयों का चयन किया गया है, उन्हें केवल शिक्षा विभाग के लिए चयनित विषय के परीक्षा में सम्मिलित होना है।

IMG 20231130 WA0066IMG 20230604 105636 460

सभी अभ्यर्थी प्रवेश-पत्र की एक अतिरिक्त प्रति अपने साथ परीक्षा केन्द्र ले जाना सुनिश्चित करेंगे। परीक्षा अवधि में वीक्षक के समक्ष हस्ताक्षर कर उन्हें सुपूर्द कराना सुनिश्चित करेंगे। परीक्षा केन्द्र कोड के संबंध में विस्तृत जानकारी पांच दिसंबर 2023 से उपलब्ध करायी जाएगी। एक घंटा पूर्व प्रवेश बंद कर दिया जायेगा।

IMG 20231110 WA0063 01IMG 20230728 WA0094 01IMG 20230701 WA0080IMG 20230324 WA0187 01IMG 20231101 WA0035 01Samastipur Town 01IMG 20230818 WA0018 02