BPSC TRE Answer Key : बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा की आंसर-की जारी, यह रहा Direct Link
बिहार लोक सेवा आयोग ने 7 दिसंबर और 8 दिसंबर को आयोजित हुई बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा ( स्कूल शिक्षक व प्रधानाध्यापक ) की आंसर-की जारी कर दी है। परीक्षार्थी www.bpsc.bih.nic.in पर जाकर आंसर-की चेक व डाउनलोड कर सकते हैं। आंसर-की के साथ-साथ क्वेश्चन बुकलेट भी जारी की गई है। बीपीएससी ने कहा है कि परीक्षार्थी अपने उत्तर का मिलान प्रश्न पुस्तिका सीरीज ए से कर लें। किसी भी उम्मीदवार को किसी भी प्रश्न के उत्तर पर कोई आपत्ति है तो वह 10 दिसंबर से 12 दिसंबर तक अपना ऑब्जेक्शन बीपीएससी वेबसाइट पर ऑनलाइन माध्यम से दर्ज करा सकता है। इसके लिए उन्हें अपने यूजरनेम व पासवर्ड से लॉगइन करना होगा।
बीपीएससी ने कहा कि जिन प्रश्नों पर तय अवधि तक कोई आपत्ति प्राप्त नहीं होगी, उन उत्तरों को निर्विवाद रूप से आदर्श उत्तर माना जाएगा और इसके बाद इन प्रश्नों पर भविष्य में कोई आपत्ति विचारणीय नहीं होगी।
गुरुवार को संगीत और कला विषय की परीक्षा हुई थी। इसमें करीब छह हजार अभ्यर्थी शामिल हुए थे। पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग की 9वीं से 10 वीं की परीक्षा ली गई थी। इसके अलावा अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग वर्ग की छठी से दसवीं के लिए परीक्षा हुई थी।
शिक्षक भर्ती परीक्षा आज पूर्व निर्धारित समय पर होगी
बिहार शिक्षक भर्ती के दूसरे चरण की शनिवार की परीक्षा पूर्व निर्धारित समय पर होगी। इसमें कोई बदलाव नहीं हुआ है। परीक्षा दोपहर 12 से ढा़ई बजे तक होगी। अभ्यर्थियों को 11 बजे तक प्रवेश मिलेगा। आज शनिवार को 3,11,300 लाख अभ्यर्थी भाग लेंगे।