बिहार: पूंछ हमले में शहीद जवान चंदन कुमार का पार्थिव शरीर नहीं पहुंचा घर, पांच घंटे हाइवे जाम; परिवार का आरोप- अंतिम संस्कार के लिए जम्मू बुलाया
जम्मू-कश्मीर के पूंछ में हुए आतंकी हमले में शहीद भारतीय सेना के जवान चंदन कुमार का पार्थिव शरीर शनिवार को उनके घर नहीं पहुंचा। चंदन बिहार के नवादा जिले में स्थित नारोमुरार गांव के रहने वाले थे। शहीद जवान का पार्थिव शरीर नहीं पहुंचने पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। आक्रोशित लोगों ने मुफस्सिल थाना क्षेत्र के खरांट मोड़ पर एनएच 20 फोरलेन को जाम कर दिया। शनिवार शाम 4 बजे से रात 9 बजे तक करीब पांच घंटे तक सड़क जाम रही।
इस कारण हाइवे पर आवागमान बाधित रहा। इसके बाद प्रभारी डीएम और एसपी मौके पर पहुंचे। उन्होंने लोगों से समझाइश की। इसके बाद एनएच 20 पर वाहनों का परिचालन शुरू हो सका। जानकारी के मुताबिक शनिवार को शहीद चंदन कुमार का पार्थिव शरीर उनके गांव आने वाला था। परिजन के साथ ही गांव के लोग उसके इंतजार में बैठे थे। जब पार्थिव शरीर नहीं आने की सूचना मिली तो वे भड़क गए।
शाम 4 बजे शहीद के परिजन और ग्रामीण हाथ में तिरंगा लेकर सड़क पर उतर गए। उन्होंने टायर जलाकर आवागमन को किया पूरी तरह से ठप कर दिया। स्थानीय लोग गांव में ही पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार करना चाहते हैं। जाम की सूचना मिलते ही सदर एसडीएम, एसडीपीओ सहित कई अधिकारी और थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची।
शहीद जवान के बड़े भाई पीयूष ने कहा कि वहां से सेना के अधिकारी फोन पर कह रहे हैं कि परिवार के जो भी सदस्य आना चाहते हैं, आ जाएं। आने की पूरी व्यवस्था की जाएगी। सेना के अधिकारियों का कहना है कि पार्थिव शरीर को भेजना संभव नहीं है। बड़े भाई ने कहा कि यहां से परिवार का कोई भी सदस्य जम्मू नहीं जाएगा। वे गांव में ही अपने लाल का अंतिम संस्कार कराना चाहते हैं। लोग मुआवजे की घोषणा नहीं होने पर भी नाराजगी जाहिर करते नजर आए।