बिहार: साहब डीईओ हैं या धनकुबेर? विजिलेंस ने घर और दफ्तर पर मारा छापा, 14 लाख रुपये कैश बरामद
बिहार में एक और भ्रष्ट लोकसेवक निगरानी की कार्रवाई में फंस गया। आय से अधिक संपत्ति मामले को लेकर सीवान जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीईओ) मिथिलेश कुमार सिंह के शहर के मिशन कंपाउंड स्थित आवास व महादेवा रोड स्थित कार्यालय पर शुक्रवार की सुबह निगरानी अन्वेषण ब्यूरों की टीम ने छापेमारी की। इसकी खबर लगते ही शिक्षा विभाग के पदाधिकारी व कर्मियों समेत प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया।
सूत्रों के अनुसार, पटना से पहुंची निगरानी की टीम शिक्षा विभाग का कार्यालय खुलते ही छापेमारी शुरू कर दी। सुबह 9 बजे से ही निगरानी की छह सदस्यीय टीम ने जांच करनी शुरू कर दी थी। निगरानी के पदाधिकारियों ने बताया कि डीईओ मिथिलेश कुमार सिंह के विरुद्ध निगरानी थाना कांड संख्या 36 दर्ज की गई है। इसे लेकर इनके विरुद्ध गोपनीय जांच की गई थी।
अधिकारियों ने बताया कि जांच में आय से अधिक संपत्ति होने का अनुमान था। इसके तहत निगरानी टीम ने वारंट लेकर सीवान में डीईओ के आवास, कार्यालय और पटना स्थित आवास पर छापेमारी की। कार्रवाई के दौरान डीईओ के कार्यालय और सीवान स्थित आवास से करीब 14 लाख रुपए कैश की बरामदगी की गई है। सीवान कार्यालय व आवास से कैश के आलावा कोई कागजात बरामद नही हुआ है। भारी मात्रा में गहने, सोना-चांदी भी मिले हैं। पटना स्थित आवास से जमीन के कागजात भी मिले हैं। डीईओ की पत्नी के नाम से भी संपत्ति मिले हैं।
जानकारी के मुताबिक टीम में डीएसपी निगरानी अन्वेषण ब्यूरो अभय कुमार रंजन, डीएसपी आदित्य राज, डीएसपी गोपाल कृष्ण, पुलिस इंस्पेक्टर विंध्याचल कुमार, पुलिस सब इंस्पेक्टर देवीलाल व महिला सहायक सब इंस्पेक्टर रेणु देवी शामिल हैं। इसके अलावा स्थानीय पुलिस टीम भी घर के बाहर पहरा दे रही थी।