समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

BiharNEWS

धनकुबेर निकला टॉपर घोटाला का सरगना बच्चा राय, ठिकानों से मिले 3 करोड़ नगद; मनी लॉन्ड्रिंग कर बनाई अकूत संपत्ति

बिहार में 2016 में हुए बहुचर्चित टॉर्प घोटाले के मुख्य अभियुक्त बच्चा राय के तीन ठिकानों पर ईडी की छापेमारी हुई। इस दौरान इनके आवास एवं शिक्षण संस्थानों से तीन करोड़ से अधिक नगद मिले। इसके अलावा कई स्थानों पर संपत्ति से जुड़े सौ से अधिक दस्तावेज बरामद हुए हैं, जिनसे कई तरह की अनियमितताएं सामने आई हैं।

वैशाली जिले में भगवानपुर के पास विशुनराय महाविद्यालय, विशुन राय राजदेव ट्रेनिंग कॉलेज और कीरतपुर गांव में मौजूद आवास पर शनिवार की सुबह से सघन छापेमारी शुरू हुई, जो देर शाम तक जारी रही। इनके ठिकानों से कुल कितना नगद मिला है, इसकी सटीक जानकारी छापेमारी की प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही मिल पाएगी। परंतु कई बैग और अनेक स्थानों पर रखे इन नोटों को गिनने के लिए मशीन तक मंगवानी पड़ी। बरामद दस्तावेजों में बड़ी संख्या में वैशाली में कई स्थानों के अलावा पटना, दिल्ली, कोलकाता समेत अन्य शहरों में जमीन के प्लॉट के कागजात शामिल हैं। इनकी जांच पूरी होने के बाद ही पूरी स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। माना जा रहा है कि वह मनी लॉन्ड्रिंग में भी संलिप्त है।

IMG 20231027 WA0021

छापेमारी के दौरान बरामद दस्तावेजों में बड़ी संख्या में अनियमितता से जुड़े कागजात भी शामिल हैं। इसमें दाखिला में गलत तरीके से राशि लेने और वास्तविक से कम राशि वाली कई रसीद मिली हैं। कॉलेज एवं कई कोर्स से संबंधित एफिलिएशन से जुड़े दस्तावेज मिले हैं, जिनकी फिलहाल जांच चल रही है। ईडी की टीम इन सभी बरामद दस्तावेज की गहन तफ्तीश करने में जुटी है। इसके बाद कई तरह के खुलासे होने की संभावना है। इस दौरान निवेश से संबंधित भी कई दस्तावेज भी मिले हैं। टॉपर्स घोटाला मामले की जांच कर रही ईडी बच्चा राय की कई चल एवं अचल संपत्ति को सितंबर 2018 में ही जब्त कर चुकी है।

IMG 20231130 WA0066IMG 20230604 105636 460

24 नवंबर को ईडी ने कराई थी एफआईआर

इस छापेमारी से पहले 24 नवंबर को ईडी के सहायक निदेशक की तरफ से वैशाली जिले के भगवानपुर थाने में बच्चा राय उर्फ अमित कुमार के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई थी। इसमें ईडी ने कहा था कि जिस जमीन को उनकी एजेंसी ने जब्त कर उस पर इससे संबंधित साइन बोर्ड लगाया था, उसे उखाड़ दिया गया है। इस पर अवैध तरीके से निर्माण कार्य भी कराया जा रहा है। इस मामले में वैशाली के डीएम को जून 2022 में पहले ही जानकारी दी थी।

IMG 20231110 WA0063 01

पांच कार से ईडी के अफसर और एक बस जवान पहुंचे थे

बच्चा राय के ठिकानों पर ईडी के अफसर पांच गाड़ियों से और एक बस से फोर्स पहुंचे। सुबह-सुबह टीम ने बच्चा राय के भगवानपुर के किरतपुर राजाराम स्थित विशुन राय टीचर ट्रेनिंग कॉलेज और उनके घर पर छापेमारी शुरू की। इंटर टॉपर घोटाला मामले के मुख्य आरोपी अमित कुमार उर्फ बच्चा राय के खिलाफ 28 नवंबर को प्रवर्तन निदेशालय पटना के सहायक निदेशक राजीव रंजन ने भगवानपुर थाने में कांड संख्या 272/23 के तहत अमित कुमार उर्फ बच्चा राय पर एफआईआर दर्ज करवाई थी।

IMG 20230324 WA0187 01

दर्ज मामले में कहा गया था कि खाता नंबर 153 खेसरा 685 मौजा किरतपुर राजाराम थाना भगवानपुर 42 डिसमिस जमीन जो अमित कुमार पिता राजदेव राय के नाम से निबंधित केवाला संख्या 4100 है। जिसे प्रवर्तन निदेशालय पटना के दखल कब्जा में है। अपराध से आय होने के कारण उक्त जमीन को धन शोधन निवारण अधिनियम 2002 के तहत संक्षम प्राधिकार के द्वारा जांच के दौरान अंतरिम रूप से संलग्न किया गया था। पुष्टीकरण आदेश पारित होने पर उक्त जमीन का कब्जा प्रवर्तन निदेशालय पटना क्षेत्रीय कार्यालय पटना ने 15/10/2018 को धन शोधन निवारण अधिनियम 2002 के तहत ले लिया और जमीन पर घोषणा बोर्ड भी लगा दिया। लिखा गया था कि उक्त भूमि प्रवर्तन निदेशालय पटना के कब्जे में है।

IMG 20230728 WA0094 01

अक्टूबर में टीम ने किया था निरीक्षण

06 अक्टूबर को प्रवर्तन निदेशालय पटना को गुप्त रूप से एक आवेदन प्राप्त हुआ था। उस आवेदन के आलोक में प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों ने निरीक्षण किया, तो पाया कि उक्त जमीन पर अवैध रूप से एवं गैर कानूनी तरीके से अमित कुमार एवं अन्य के द्वारा निर्माण कार्य कराया गया है। इस मामले में ईडी की ओर से भगवानपुर थाने में 24 नवंबर को प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया गया। 28 नवंबर 2023 को भगवानपुर थाने में एफआईआर दर्ज की गई।

IMG 20230701 WA0080IMG 20231101 WA0035 01Samastipur Town 01IMG 20230818 WA0018 02