दरभंगा DMCH के गेस्ट हाउस में डॉक्टर कर रहे शराब पार्टी, पप्पू यादव ने फोटो दिखा नीतीश को शराबबंदी पर लपेटा
बिहार के दरभंगा में डीएमसीएच के डॉक्टरों का शराब पार्टी करते हुए फोटो वायरल हुआ है। इससे सियासी घमासान मच गया है। जनअधिकारी पार्टी (जाप) के मुखिया पप्पू यादव ने सोशल मीडिया पर डॉक्टरों की शराब पार्टी का फोटो शेयर कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लपेटा है। उन्होंने शराबबंदी पर सवाल उठाते हुए कहा कि बिहार में गरीबों और डॉक्टरों के लिए अलग-अलग कानून हैं। इसका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है।
पूर्व सांसद पप्पू यादव ने शनिवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दरभंगा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (डीएमसीएच) के डॉक्टरों की पार्टी की एक फोटो शेयर की। उन्होंने लिखा कि दरभंगा में पेडिकॉन कांफ्रेंस में शराब परोसी जा रही थी। डॉक्टर इसका लुत्फ उठा रहे थे, प्रशासन सोया हुआ था, आखिर यह कब तक चलेगा? उन्होंने सीएम नीतीश से सवाल करते हुए कहा कि बिहार में गरीबों और के शराबबंदी का अलग कानून है और डीएमसीएच के प्रिंसिपल एवं डॉक्टरों के लिए अगल कानून है क्या?
पप्पू यादव ने सीएम नीतीश कुमार से इस मामले पर तुरंत संज्ञान लेने की अपील की है। बता दें कि डीएमसीएच तीन दिवसीय पेडिकॉन कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया जा रहा है। पूरे बिहार से डॉक्टर यहां पहुंचे हैं। चिकित्सकों को डीएमसीएच के गेस्ट हाउस में ठहराया गया। आरोप है कि डॉक्टरों ने गेस्ट हाउस में ही शराब पार्टी की।
टीवी रिपोर्ट्स के मुताबिक डॉक्टरों की शराब पार्टी का फोटो-वीडियो वायरल होने के बाद दरभंगा एसएसपी ने संज्ञान लिया है। उन्होंने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच के आदेश दिए हैं। हालांकि, डीएमसीएच के डॉक्टर्स शराब पार्टी की बात से साफ इनकार कर रहे हैं। इस मामले पर बिहार का सियासी पारा और चढ़ सकता है, क्योंकि बिहार में शराबबंदी कानून लागू है। विपक्ष लगातार इस मुद्दे पर नीतीश सरकार पर सवाल उठाता है।