बिहार: आईटी-इंजीनियरिंग करने के बाद नहीं मिली नौकरी इसलिए डकैती कर रहे आंटी, 20 लाख लूटकर जाते-जाते अपनी बात बता गए लुटेरे
बिहार में बेखौफ अपराधियों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है. ताजा मामला बेगूसराय जिला से जुड़ा है, जहां बड़ी घटना को अंजाम देते हुए डकैतों ने दो घरों में भीषण डकैती की है. इसमें एक घर व्यवसायी, जबकि दूसरा इंजीनियर का है. खास बात यह है कि घर में डाका डालने वाले डकैतों ने डकैत बनने का कारण भी बताया. दोनों ही घरों से डकैतों ने तकरीबन 20 लाख से अधिक के सामान, ज्वेलरी एवं नगद रुपए की डकैती की है. घटना के बाद भागते हुए डकैतों की पूरी तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. डकैतों ने बताया कि इंजीनियरिंग करने के बावजूद भी जब नौकरी नहीं मिली वे लोग डकैत बन गए.
पूरा मामला सिंघौल थाना क्षेत्र के पचम्बा वास्तु विहार का है. पीड़ित कृष्ण कुमार ने बताया कि मध्य रात्रि के करीब जब परिवार के सभी लोग सोए हुए थे तो अचानक 6 से 7 की संख्या में हथियारबंद डकैत घर में घुस गए. सभी ने पहले परिवार के लोगों को उठाया तथा गोदरेज एवं अन्य सामानों की चाबी लेने के बाद परिवार के सभी लोगों के हाथ-पैर एवं मुंह को बंद कर दिया. इसके बाद घर में रखे सारे कीमती समान उठा लिए .
हाथ-पैर बांधकर पिटाई
डकैतों के द्वारा घटना के दौरान घरवालों को लगातार जान से मारने की भी धमकी दी जा रही थी. पेशे से इंजीनियर आनंद ईश्वर ने बताया कि मध्य रात्रि के करीब डकैत घर में घुसे और डकैतों को देखकर जैसे ही उन्होंने चिल्लाने की कोशिश की तो डकैतों ने उनकी जमकर पिटाई कर दी. इस घटना में वह घायल भी हो गए. बाद में डकैतों ने हाथ-पैर बांधकर पूरी घटना को अंजाम दिया.
सभी डकैत थे यंग
पीड़ित सुषमा देवी ने बताया कि सभी यंग लड़के थे और डकैती के साथ-साथ बता रहे थे कि इंजीनियरिंग करने के बाद भी जब नौकरी नहीं मिली तो वे लोग डकैत बन गए. अब अपराध की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. फिलहाल उक्त घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस ने जांच पड़ताल की है तथा पुलिस के द्वारा जल्द ही डकैतों की गिरफ्तारी के दावे किए जा रहे हैं.