समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

BiharNEWS

बिहार सीएम नीतीश कुमार की पार्टी को एमपी में मिली करारी हार, 9 में से 4 सीटों पर JDU 100 वोट भी नहीं कर सकी पार

पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में से चार राज्यों का आज मतगणना हो रहा है. रुझानों में बीजेपी 3-1 की बढ़त लेती नजर आ रही है. बीजेपी जहां मध्यप्रदेश में सरकार बचाने में कामयाब दिख रही है वहीं राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को पटखनी देती नजर आ रही है. कांग्रेस तेलंगाना में आगे है. यहां राहुल गांधी की पार्टी केसीआर की पार्टी वीआरएस पर लगातार बढ़त बनाए हुए हैं. जबकि बीजेपी यहां महज सात सीटों पर आगे है. चार राज्यों के चुनाव परिणाम रुझान को बिहार के नजरिए से देखें तो मध्यप्रदेश में नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड शर्मनाक हार की तरफ बढ़ रही है.

एमपी चुनाव में जेडीयू ने अपने 10 उम्मीदवार उतारे थे. इनमें कई सीटों पर जेडीयू उम्मीदवार को अबतक 100 वोट भी नहीं मिला है. थंडला से तोल सिंह भूरिया अकेले ऐसे जेडीयू उम्मीदवार हैं जिनके वोटों का आंकड़ा हजार पार 1445 है.

IMG 20231027 WA0021

कईयों को तो 100 वोट भी नहीं मिले

एमपी में जेडीयू ने नरयोली, थंडला, विजयराघवगढ़, राजनगर,पेटलावद , जबलपुर उत्तर, गोटेगांव, बहोरीबंद, पिछोरे और बालाघाट सीट पर अपने उम्मीदवार उतारे थे. इनमें नरयोली सीट पर जेडीयू चुनाव नहीं लड़ पाई. बांकी बचे 9 सीटों पर जेडीयू उम्मीदवारों का बहुत खराब प्रदर्शन है.सभी उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो सकती है. इनमें कई सीट तो ऐसे हैं जिनमें जेडीयू उम्मीदवार को 100 वोट भी नहीं मिला है.

IMG 20231130 WA0066IMG 20230604 105636 460

पिछला प्रदर्शन भी देख लीजिए

एमपी में जेडीयू 1998 से चुनाव लड़ती आ रही है. तब जेडीयू ने वहां 144 उम्मीदवार मैदान में उतारे थे. इनमें 135 की जमानत जब्त हो गई थी. हालाकि पाटन सीट पर सोबरान सिंह उर्फ बाबूजी की जीत हुई थी. इसके बाद 2003 में पार्टी के उम्मीदवारों की संख्या घट कर 36 हो गई. इसबार भी एक उम्मीदवार सरोज बच्चन नायक जीतने में कामयाब रहे जबकि 33 की जमानत जब्त हो गई. 2008 में 49 में 49 उम्मीदवारों का जमानत जब्त तो 2013 में जेडीयू के 22 उम्मीदवारों में केवल एक अपनी जमानत बचा पाए थे.

IMG 20231110 WA0063 01IMG 20230324 WA0187 01IMG 20230728 WA0094 01IMG 20230701 WA0080IMG 20231101 WA0035 01Samastipur Town 01IMG 20230818 WA0018 02