इन सबने मिल कर लूटी है एक करोड़ की जूलरी, गौर से देखिए और पहचान कर बिहार पुलिस से पाइए इनाम
बिहार के बेगूसराय जिले के रतनपुरा ओपी क्षेत्र में एक ज्वेलरी शॉप में एक करोड़ रुपए से अधिक के आभूषण लूट मामले में तीन कांस्टेबल को निलंबित कर दिया गया है। इधर, इस मामले में संदिग्ध लुटेरों की तस्वीर भी पुलिस ने सोशल मीडिया पर जारी की है। पुलिस ने इन संदिग्ध लुटेरों की सूचना देने वालों को 50 हजार रुपए इनाम देने की भी घोषणा की है। पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चिन्हित लुटेरों की सूचना देने वाले को 50 हजार रुपए इनाम देने की घोषणा की गयी है।
पुलिस ने जारी की लुटेरों की तस्वीर
उन्होंने बताया कि इस मामले में बीट गश्त करने वाली टीम के तीन पुलिस कांस्टेबल को भी कर्तव्यहीनता के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। बेगूसराय में एक ज्वेलरी शॉप में गुरुवार को दिनदहाड़े 1 करोड़ मूल्य के आभूषण लूटकर अपराधी फरार हो गए। लूट का विरोध करने पर अपराधियों ने दुकान के कर्मी मनीष सिंह को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। करीब 20 मिनट तक लूटपाट करने के बाद सभी अपराधी फरार हो गए थे।
पुलिस को ऐसे मिली लुटेरों की तस्वीरें
लूट के दौरान मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरों में लुटेरों की तस्वीर कैद हो गई। कहा जा रहा है कि इनमें से चार लुटेरे बाहर के जिले से आए थे। वहीं एक लुटेरा बेगूसराय का ही रहनेवाला है। उसने इस पूरे कांड में लाइनर की भूमिका अदा की थी। वहीं इस वारदात के बाद सर्राफा कारोबारियों में काफी आक्रोश है। वो पुलिस से खुद के जान माल की सुरक्षा की मांग कर रहे हैं।
इस कांड के विरोध में शुक्रवार को बेगूसराय ज्वेलर्स एसोसिएशन ने अपनी-अपनी दुकान बंद कर एसपी को चाबी सौंपने की घोषणा कर दी है। वहीं दूसरी तरफ जिले में लगातार हो रही आपराधिक वारदात दरोगा हत्याकांड, वास्तु विहार में डकैती कांड के बाद दिनदहाड़े शहर के पॉश इलाके में ज्वेलरी शॉप से डाका की घटना होने के बाद सियासत तेज हो गई है। विपक्षी दल भाजपा के नेता अमरेंद्र कुमार अमर ने बेगूसराय में क्राइम रेट बढ़ने के कारण सरकार को इसका जिम्मेदार ठहराया है।