बिहार में कोहरे के कारण जहां एक ओर कई ट्रेनों का परिचालन रद्द किया गया है. वहीं, कुछ ट्रेनों के परिचालन को रेलवे ने फिर से शुरू करने का फैसला किया है. यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे की ओर से कई फैसले लिए जाते है. इसी बीच यात्रियों को कोई परेशानी नहीं हो इस बात का ख्याल रखते हुए रेलवे ने रद्द की गई ट्रेनों को पुनर्बहाल करने का फैसला लिया है. मालूम हो कि ठंड में कुहासे के दौरान ट्रेनों के परिचालन में कई तरह की बाधाएं आती है. परेशानियों से निपटने के लिए भी तैयारी की जा रही है. वहीं, ट्रेनों का परिचालन सुचारू रूप से हो सकें, इस पर भी लगातार रेलवे की ओर से कार्य किया जा रहा है. ट्रेन का परिचालन फिर से शुरू करने के साथ ही नई ट्रेन के परिचालन की भी घोषणा हुई है.
दरभंगा से नई दिल्ली के लिए एक ट्रेन के परिचालन की घोषणा हुई है. दरअसल, यहां अमृत भारत ट्रेन का परिचालन किया जाएगा. दरभंगा के साथ ही आस पास के इलाके में रहने वाले लोगों को भी इसका फायदा पहुंचेगा. सीतामढ़ी और रक्सौल होकर इस ट्रेन का परिचालन किया जाएगा. इसके साथ ही सीतामढ़ी, रक्सौल, पनियहवा, वाल्मिकीनगर और अयोध्या के लोगों को भी इस ट्रेन के परिचालन से लाभ पहुंचेगा. क्योंकि, इन इलाकों से होकर यह ट्रेन गुजरेगी. यहां से दिल्ली तक का सफर तय करने वाले यात्रियों के लिए यह अच्छी खबर है. यह ट्रेन 22 कोचों से युक्त होगी. वहीं, 130 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से यह ट्रेन दौड़ेगी.
वहीं, कोहरे के कारण रद्द ट्रेनों में कुछ ट्रेनों को पुनर्बहाल किया जा रहा है. मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेन्द्र कुमार ने इस बात की जानकारी साझा की है. बताया गया है कि यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर कोहरे के कारण रद्द की गयी गाड़ी सं. 12873 और गाड़ी संख्या 12874 हटिया- आनंद विहार- हटिया स्वर्णजयंती एक्सप्रेस का परिचालन पुनर्बहाल किया जा रहा है. गाड़ी सं. 12873 हटिया- आनंद विहार स्वर्णजयंती एक्सप्रेस का परिचालन हटिया से 14.12.2023 से पुनर्बहाल किया जा रहा है. वहीं, गाड़ी संख्या गाड़ी सं. 12874 आनंद विहार-हटिया स्वर्णजयंती एक्सप्रेस का परिचालन आनंद विहार से 15.12.2023 से पुनर्बहाल किया जा रहा है .
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेन्द्र कुमार ने यह भी बताया है कि पं. दीनदयाल उपाध्याय मंडल के रफीगंज स्टेशन पर गाड़ी संख्या 14259/ 14260 गया- लखनऊ- गया एकात्मता एक्सप्रेस एवं जाखिम स्टेशन पर गाड़ी संख्या 13347/ 13348 बरकाकाना- पटना- बरकाकाना पलामू एक्सप्रेस का ठहराव होगा. पं.दीनदयाल उपाध्याय मंडल के रफीगंज स्टेशन पर गाड़ी सं. 14259/ 14260 गया- लखनऊ- गया एकात्मता एक्सप्रेस एवं जाखिम स्टेशन पर गाड़ी सं. 13347/13348 बरकाकाना-पटना-बरकाकाना पलामू एक्सप्रेस का प्रायौगिक तौर पर ठहराव प्रदान करने का निर्णय रेलवे ने लिया है . दिनांक 14.12.2023 से गाड़ी संख्या 13347 बरकाकाना- पटना पलामू एक्सप्रेस 05.03 बजे जाखिम स्टेशन पहुंचेगी तथा यहां से 05.05 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी तथा गाड़ी संख्या 13348 पटना- बरकाकाना पलामू एक्सप्रेस 23.30 बजे जाखिम स्टेशन पहुंचेगी तथा यहां से 23.32 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी. इसी तरह, दिनांक 17.12.2023 से गाड़ी संख्या 14259 गया- लखनऊ एकात्मता एक्सप्रेस 19.22 बजे रफीगंज स्टेशन पहुंचेगी तथा यहां से 19.24 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी तथा गाड़ी संख्या 14260 लखनऊ- गया एकात्मता एक्सप्रेस 09.40 बजे रफीगंज स्टेशन पहुंचेगी तथा यहां से 09.42 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी .
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर/सिंघिया :- समस्तीपुर जिले के सिंघिया थाना क्षेत्र…
यूपी के सहारनपुर में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां कथित…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर : छात्रों के बीच मारपीट का एक…
बिहार के उत्तर बिहार के प्रमुख एयरपोर्ट दरभंगा में अब रात में भी विमानों की…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- धर्मपुर हाई स्कूल में करीब एक…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- वारिसनगर थाना क्षेत्र के एक गांव…