समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

BiharNEWS

बिहार: बेटी को जन्म देकर फेंका तो कुत्ते ने बनाया शिकार, देखकर सहम गए लोग

बिहार के भागलपुर जिले के नवगछिया थाना क्षेत्र से मन को व्यथित करने वाली खबर सामने आई. जहां पर एक आवारा कुत्ता नवजात के शव को मुंह में दबाए घूम रहा था. जिसने भी इस मंजर को देखा, वो सहम गया. बताया जाता है कि स्थानीय लोगों ने बड़ी मुश्किल से कुत्ते के मुंह से नवजात के शव को निकाला.

शव को मुंह में दबाए घूम रहा था कुत्ता:

नवजात के शव को कुत्ते से छुड़ाने के बाद स्थानीय लोगों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा दिया. कुत्ते के जिस नवजात को अपने जबड़े में दबा रखा था वह एक लड़की का शव था. घटना सामने आते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. हर कोई इस घटना को सुनकर हैरान और परेशान दिखा.

IMG 20231027 WA0021

मंजर देख सन्न रहे गए लोगः

बताया जाता है कि नवगछिया के थाना चौक के पास एक आवारा कुत्ता मुंह में नवजात का शव दबाए इलाके में घूम रहा था. तभी वहां मौजूद कुछ लोगों की नजर कुत्ते पर गई. जिसे देखकर लोग भावुक हो गए और नवजात को कुत्ते से छुड़ाने की कोशिश करने लगे. किसी तरह से कुत्ते के मुंह से नवजात से शव को छुड़ाया गया.

IMG 20231130 WA0066IMG 20230604 105636 460

मामले की जांच में जुटी पुलिसः

घटना की सूचना मिलते ही नवगछिया थाना की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और पंचनामा बनाकर शव को अस्पताल पहुंचाया. पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि नवजात का शव कुत्ते को कहां से मिला और ये किसका है. अभी तक इस बारे में कुछ पता नहीं चल सका है.

IMG 20231110 WA0063 01IMG 20230324 WA0187 01IMG 20230728 WA0094 01IMG 20230701 WA0080IMG 20231101 WA0035 01Samastipur Town 01IMG 20230818 WA0018 02