बिहार में अपराध और अपराधियों पर नकेल कसने के लिए नीतीश सरकार एक्टिव मोड में रहती है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आए दिन पुलिस के आला अधिकारियों को अपराध और अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का आदेश देते रहते हैं। इस बीच राज्य में बिहार में हत्या, रेप और लूट जैसे गंभीर अपराधों की जानकारी देने के लिए टोल फ्री नंबर 14432 जारी किया गया है।
बड़े आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने वाले अपराधियों के खिलाफ अब तेजी से एक्शन लिया जाएगा। इसके लिए आमजनों से सहयोग करने की अपील पुलिस मुख्यालय स्तर पर एक बार फिर से की गई है और पुलिस मुख्यालय स्तर पर 14432 टॉल फ्री नंबर जारी किया गया है।
इस बाबत जानकारी देते हुए एडीजी पुलिस मुख्यालय जितेंद्र सिंह गंगवार ने बताया कि अब कोई भी व्यक्ति किसी भी बड़े आपराधिक घटना की सूचना या जानकारी इस टॉल फ्री नंबर पर दे सकेत हैं। सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम गुप्त रखा जाएगा। हां अगर वो अपनी सटीक सूचना के बाबत इनाम पाना चाहेंगे तो उन्हें जब बिहार पुलिस के द्वारा पुरुस्कृत किया जाएगा। तब उनके नाम की घोषणा भी की जाएगी।
बताते चलें कि यह टॉल फ्री नंबर दूरसंचार विभाग संचार मंत्रालय भारत सरकार से पत्राचार करने के बाद संचार मंत्रालय से अनुमति मिलने के बाद हुई है। यह टॉल फ्री नंबर की सेवा आज से शुरू हो गई है जो 24 घंटे कार्यरत रहेगी।
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- पूर्णिया के चर्चित तनिष्क ज्वेलरी लूटकांड…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर : एसटीएफ ने स्थानीय पुलिस के सहयोग…
बिहार को केंद्र सरकार से पांच आईपीएस मिले हैं। अपर पुलिस महानिदेशक(एडीजी) मुख्यालय जे एस…
बिहार के तीन हजार पुलिसर्मियों के लिए खुशखबरी है। एक महीने के भीतर तीन हजार…
अगर आप भी बिहार में सरकारी टीचर हैं, तो यह खास खबर आपके लिए है।…
राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के सुप्रीमो और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने…