समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

BiharNEWS

नीतीश के दांव से BJP हैरान; अयोध्या में राम मंदिर तो सीतामढ़ी में सीता जन्मस्थली, CM ने किया शिलान्यास…

IMG 20231027 WA0021

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े 

लोकसभा चुनाव से पहले सीएम नीतीश कुमार ने बड़ा दांव खेला है। और सियासी मैदान नें राम के बदले सीता को लेकर आए हैं। एक तरफ पीएम मोदी अगले साल जनवरी में राम मंदिर का उद्घाटन करेंगे। तो वहीं उससे पहले ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सीतामढ़ी में जानकी मंदिर का शिलान्यास कर भाजपा को सकते में डाल दिया है। और अब आगामी लोकसभा चुनाव में श्रीराम को मां सीता से चुनौती मिलने वाली है।

बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सीतामढ़ी के पुनौराधाम मंदिर (मां जानकी जन्मभूमि) परिसर के विकास कार्यों का शिलान्यास किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने पुनौराधाम परिसर एवं सीताकुंड का जायजा लिया। मुख्यमंत्री ने पुनौराधाम मंदिर के विकास कार्यों को जल्द से जल्द पूरा कराने का अधिकारियों को निर्देश दिया। कहा कि मंदिर प्रांगण में स्थित सीताकुंड को ठीक ढंग से विकसित करें। उसका सौंदर्यीकरण बेहतर तरीके से कराएं। विकास कार्य पूर्ण होने से यहां आने वाले श्रद्धालुओं को काफी सुविधा मिलेगी। यहां आकर उन्हें प्रसन्नता की अनुभूति होगी। पुनौराधाम मंदिर में सीता वाटिका और लव-कुश वाटिका का भी निर्माण होगा।

IMG 20231130 WA0066

IMG 20230604 105636 460

रामायण सर्किट के अहम स्थलों में पुनौराधाम

पुनौराधाम, बिहार में रामायण सर्किट से जुड़े महत्वपूर्ण स्थलों में से एक है। इसके विकास के लिए मंदिर के चारों ओर एक छतदार परिक्रमा पथ का निर्माण प्रस्तावित है, जिसमें बलुआ पत्थर का उपयोग कर उत्कृष्ट वास्तुकला का समावेश किया जायेगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने देकुली धाम में 11.29 करोड़ रुपये की लागत से पर्यटकीय सुविधाओं के विकास कार्यों का शिलान्यास किया। इसके बाद उन्होंने देकुली धाम परिसर में स्थित तालाब का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को जल-जीवन-हरियाली योजना के तहत तालाब का सौंदर्यीकरण ठीक ढंग से कराने का निर्देश दिया।

IMG 20230701 WA0080

नीतीश ने की भुवनेश्वर नाथ की पूजा

इस मौके पर नीतीश कुमार ने कहा कि तालाब के चारों तरफ घाट का निर्माण कराएं ताकि यहां आनेवाले श्रद्धालुओं को पूजा-अर्चना करने में सहूलियत हो। इसके पश्चात् देकुली धाम पहुंचकर मुख्यमंत्री ने बाबा भुवनेश्वर नाथ की पूजा अर्चना की एवं राज्य की सुख-शांति एवं समृद्धि की कामना की। कार्यक्रम के दौरान पर्यटन विभाग द्वारा देकुली धाम में उपलब्ध कराई जानेवाली पर्यटकीय सुविधाओं के विकास पर आधारित लघु फिल्म मुख्यमंत्री के समक्ष प्रदर्शित की गई। देकुली धाम प्रबंधन की तरफ से मुख्यमंत्री को अंग वस्त्रत्त् एवं प्रतीक चिह्न भेंट कर उनका अभिनंदन किया गया। इसके पहले पर्यटन विभाग के सचिव अभय कुमार सिंह ने देकुली धाम में उपलब्ध कराई जाने वाली पर्यटकीय सुविधाओं के संबंध में सीएम को विस्तृत रुप से अवगत कराया।

IMG 20230324 WA0187 01

देकुली धाम में चारों दिशाओं से होंगे प्रवेश द्वार

देकुली धाम में चारों दिशा में होगा प्रवेश द्वार देकुली धाम के विकासात्मक प्रस्तावित योजना में मंदिर के चारों दिशा में द्वार का प्रावधान किया गया है। मुख्य द्वार पश्चिम की तरफ से तालाब के समीप किया गया है, जहां से श्रद्धालु जल लेकर जलाभिषेक के लिए मंदिर में प्रवेश करेंगे। मंदिर परिसर के पूरे क्षेत्र में नये फ्लोर और दो मंजिला भवन का निर्माण प्रस्तावित है। इसके भूतल पर सामुदायिक कार्यों व सेवाओं हेतु कमरे और ऊपरी तल पर डॉरमेटरी का निर्माण होगा। मंदिर के निकट एनएच 104 के दूसरी तरफ पार्किंग हेतु चिह्नित स्थल पर पेवर ब्लॉक के साथ फ्लोर व चहारदीवारी बनेंगे।

IMG 20230728 WA0094 01

पुनौराधाम शांति मंडप बनेगा

सीएम नीतीश कुमार ने सीतामढ़ी के पुनौराधाम मंदिर परिसर के विकास कार्यों का शिलान्यास किया। पुनौराधाम में पर्यटकों की सुविधा के लिए जानकी महोत्सव मैदान में वाहनों के लिए पार्किंग, कैफेटेरिया आदि का निर्माण प्रस्तावित है। ध्यान के लिए शांति मंडप का निर्माण सीता वाटिका के समीप किया जाएगा। मौके पर विप सभापति देवेश चंद्र ठाकुर, मंत्री विजय चौधरी, मो. जमा खान, रामचंद्र पूर्वे, सीएम के प्रधान सचिव दीपक कुमार व गोपाल सिंह आदि मौजूद रहे।

IMG 20231207 WA0065 01

IMG 20231101 WA0035 01

IMG 20231110 WA0063 01

IMG 20230818 WA0018 02

20201015 075150