राहुल गांधी ने गुरुवार को इंडिया गठबंधन की बैठक के दौरान लिए गए फैसलों पर चर्चा के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को फोन किया। सूत्रों ने इसकी जानकारी दी है। उन्होंने यह भी कहा है कि यह कांग्रेस की तरफ से उन्हें मनाने का एक प्रयास है। सियासी गलियारों में इस बात की चर्चा है कि ममता बनर्जी और अरविंद केजरीवाल के द्वारा इंडिया की बैठक में मल्लिकार्जुन खड़गे का नाम प्रधानमंत्री पद के लिए आगे बढ़ाने से नीतीश कुमार नाराज हैं।
सूत्रों ने बताया कि नीतीश कुमार और राहुल गांधी ने ने विपक्ष की बैठक में लिए गए फैसलों को लागू करने पर बात की। सूत्रों के मुताबिक, राहुल ने उन्हें इस बात का आश्वासन दिया है कि इंडिया गठबंधन में उनकी अहम भूमिका होगी। सीट बंटवारे और अन्य मुद्दों पर फैसला जल्द लिया जाएगा।
इस बीच, राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने कहा कि नीतीश कुमार किसी से नाराज नहीं हैं और विपक्ष एकजुट है। लालू यादव ने कहा, “बैठक के दौरान मीडिया के एक वर्ग ने एक और कहानी गढ़ दी कि लालू प्रसाद यादव और नीतीश कुमार एक-दूसरे से नाराज हैं। यह सच नहीं है। हम एकजुट हैं और हम बिहार में एक साथ लड़ेंगे।”
उन्होंने कहा, “जहां तक प्रेस कॉन्फ्रेंस की बात है तो हर कोई इसमें नहीं जाएगा। जो लोग मीडिया के सामने बोलना चाहते हैं, वे वहां गए और हर कोई नहीं।” लालू यादवे ने कहा, “इंडिया गठबंधन की बैठक सही मानसिकता के साथ संपन्न हुई। वहां सभी ने एकता दिखाई। सीट-बंटवारे के फॉर्मूले को तीन सप्ताह में अंतिम रूप दिया जाएगा और हम बीजेपी को हराने के लिए मिलकर लड़ेंगे।”
सूत्रों ने यह भी बताया है कि राहुल गांधी और नीतीश कुमार ने बिहार में जल्द कैबिनेट विस्तार करने पर भी बात की। आपको बता दें कि यह काफी दिनों से लंबित है। कांग्रेस के हिस्से में कैबिनेट की एक या दो पद और जाने की संभावना है।
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर/विभूतिपुर [केशव बाबू] :- पहलगाम में हुए आतंकी…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर/विद्यापतिनगर :- विद्यापतिनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत बालकृष्णपुर मड़वा…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर : नगर निगम क्षेत्र के लगुनियाँ सुर्य…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर/दलसिंहसराय : दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के एनएच 28…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर/विभूतिपुर :- विभूतिपुर प्रखंड क्षेत्र के शिवनाथपुर निवासी…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर : नगर थाना परिसर में बन रहे…