बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पीएम उम्मीदवारी को लेकर जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह की ओर से प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि नीतीश कुमार बीजेपी के नेताओं को कहे हैं क्या कि हम प्रधानमंत्री के उम्मीदवार हैं? ललन सिंह गुरुवार को दिल्ली से पटना लौटने के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन की बैठक बहुत सफल रही है। तीन सप्ताह के अंदर लोकसभा चुनाव को लेकर सभी राज्यों में सीटों का बंटवारा हो जाएगा। अधिकतर सीटों पर विपक्षी दलों का एक ही उम्मीदवार होगा, यह सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि संयुक्त रूप से लोकसभा चुनाव का मुद्दा भी तय किया जाएगा। सभी दलों के नेताओं की अलग-अलग जगहों पर एकसाथ रैलियां भी होगी।
ललन सिंह ने इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि किसी को गारंटी देने के लिए कौन रोकता है, अपनी ही पीठ थपथपाना हो तो उसको कौन रोक देगा। वहीं, उपराष्ट्रपति के ऊपर टिप्पणी किए जाने को लेकर उन्होंने कहा कि इन सब बातों को छोड़िए। संसद में लोकतंत्र नहीं बचा है। विपक्षी सांसदों की एक ही मांग थी कि संसद भवन में हुई घटना का गृह मंत्री जवाब दें और उस पर चर्चा हो, पर केंद्र सरकार नहीं मानी।
वहीं जेडीयू के बागी सांसद सुनील कुमार पिंटू को लेकर पूछे गए सवाल पर भी ललन सिंह की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने कहा कि वह भाजपा से आए थे और वहीं जा रहे हैं, उन पर हम क्या कहें। बहुत पहले ही हमने पूछा था कि कब तक टिकिएगा तो कहा था कि 2024 तक टिकेंगे तो 2024 नजदीक आ रहा है, पार्टी के खिलाफ बोल रहे हैं तो वह जाएंगे।
बिहार में अब बिजली का बिल हर महीने बदल सकता है। BERC ने बिजली कंपनियों…
सीएम नीतीश कुमार आज सोमवार से प्रगति यात्रा पर निकल गए हैं। इसको लेकर सीएम…
हम एनडीए के साथ थे। एनडीए ने हमारे साथ नाइंसाफी की। राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- रेलवे प्रशासन द्वारा परिचालनिक सुगमता के…
दिसंबर का महीना खत्म होने वाला है और बिहार में अब तक कड़ाके की ठंड…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- महिला कॉलेज की पूर्व विभागाध्यक्ष महान…