बिहार: बमबाजी और फायरिंग से पटना यूनिवर्सिटी में मचा हड़कंप, दो छात्र गुटों में झड़प, भारी पुलिस फोर्स तैनात
पटना कॉलेज के हॉस्टल कैंपस में दो गुटों के बीच बमबाजी हुई। हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। बमबाजी की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, जहां से पुलिस ने एक जिंदा बम बरामद किया है।
छात्रों का कहना है कि उस समय क्लास चल रहा था। तभी अचानक बमबाजी और गोलीबारी होने लगी। अचानक हुए इस घटना से कैंपस में अफरातफरी का माहौल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही तुरंत स्थानीय थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई। फिलहाल पुलिस कैंपस में कैंप कर रही है।
सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस
घटना के संबंध में स्थानीय लोगों और छात्रों का कहना है कि कॉलेज कैंपस में अचानक बमबाजी और फायरिंग होने लगी। इस घटना में एक छात्र घायल हो गया जिसे आननफानन में पीएमसीएच पहुंचाया गया। फिलहाल घायल छात्र ख़तरा से बाहर है। हॉस्टल के प्रबंधक के द्वारा सूचना देने पर पीरबहोर थाना समेत आसपास के तीन थानों की पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस के घटनास्थल पर पहुंचते ही घटना को अंजाम देने वाले छात्र वहां से फरार हो गये।
जांच के दौरान पुलिस को घटनास्थल से बम के कई सामग्री और कुछ खोखे भी मिले हैं। फिलहाल पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरा को खंगाल रही है।