बिहार के दरभंगा में पॉलिटेक्निक छात्रों का हंगामा देखने को मिला. जिले के विश्वविद्यालय थाना अंतर्गत कदिराबाद स्थित पॉलिटेक्निक छात्रों ने बारात को लेकर जा रही बस को जबरदस्ती रोक कर, बस में घुसे और बारातियों के साथ मारपीट करते हुए बस में तोड़फोड़ की. इस दौरान उपद्रवियों ने बीच-बचाव करने आए वहां से गुजर रहे लोगों के साथ भी मारपीट की.
बस में तोड़फोड़ का कारण:
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बस से एक पॉलिटेक्निक छात्र को धक्का लग गया था, लेकिन छात्र को कुछ नहीं हुआ. जिसके बाद वह छात्र होस्टल गया और 50 से ऊपर अपने होस्टल के छात्रों के साथ हाथों में लाठी-डंडा लेकर कदिराबाद चौक पहुंच गए और बस को रोककर बारातियों को पीटने लगे.
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस:
मारपीट में कई लोग घायल हुए हैं, वहीं एक व्यक्ति का सर फट गया है. जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है. बस में तोड़ फोड़ व मारपीट की सूचना मिलते ही विश्वविद्यालय थाना की पुलिस दलबल के साथ पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित करने लगी. वहीं मौका का फायदा उठाकर उपद्रवी छात्र फरार हो गये. घटना के बाद प्रशासन ने स्थानीय लोगों से वार्ता कर मामले को शांत कराया और आगे की कार्रवाई में जुट गई.
घायल का बयान:
घटना में घायल रवि कुमार ने बताया कि घर से निकलने के दौरान उन्होंने देखा कि पॉलिटेक्निक के छात्र बारात की बस को रोककर मारपीट कर रहे हैं. तभी वहां मौजूद वेलोग बीच बचाव करने गए. तभी कुछ युवकों ने रॉड से उनके सर पर पीछे से वारकर उन्हें घायल कर दिया, जिसमें उनका सर फट गया और वे वहीं बेहोश हो गए.
“हमलोग बस के लोगों को और पॉलिटेक्निक वालों को छुड़वा रहे थे. उसी वक्त कॉलेज से 50 से 60 लड़का आया और पीछे से रॉड से मारकर घायल कर दिया. हम वहीं पर बेहोश हो गए. कुछ लोगों के द्वारा हमें हॉस्पिटल में लाया गया. बस कदिराबाद से बारात के लिए निकली थी. बारातियों को भी मारा गया है.”–रवि कुमार, घायल
“पुलिस को आते देख सभी उपद्रवी छात्र वहां से फरार हो गए. आक्रोशित स्थानीय लोगों को समझा-बुझाकर मामले को शांत किया जा रहा है. मारपीट व हंगामा के कारणों का स्पष्ट तौर पर पता नहीं चला है. जांच पड़ताल चल रही है. अभी तक कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. आवेदन मिलने के बाद लॉ एंड ऑर्डर से मजाक करने वालों पर कारवाई की जाएगी.”– मदन प्रसाद, विश्वविद्यालय थानाध्यक्ष
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े खेलो इंडिया यूथ गेम्स और पैरा गेम्स 2025…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- बिहार सरकार ने 70 साल या…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा द्वारा समाहरणालय सभागार…
शराबबंदी वाले बिहार के एक स्कूल में गुरुजी ही दारू पीकर बच्चों को पढ़ाने पहुंच…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े अगले चार साल में बिहार की सूरत बदलने…
बिहार में पुलिस टीम पर हो रहे हमले से बचाव के लिए पुलिस अब नया…