ट्रेन की चपेट में आने से मां व दो बच्चों की दर्दनाक मौत, समस्तीपुर के इस गांव में पसरा मातम…
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
आरा में ट्रेन की चपेट में आने से समस्तीपुर के रहने वाली एक मां और दो बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई। यह दुखद घटना रविवार की दोपहर आरा के रघुनाथपुर स्टेशन पर हुआ। मृत महिला समस्तीपुर जिले के हलई ओपी क्षेत्र के रहने वाले संजू दास की 25 वर्षीय पत्नी कविता देवी थी। जब यह दुर्घटना हुई तीनों ट्रैक पार रहे थे। उनके साथ बच्चों के दादा शिवचंद दास भी थे। उनकी आंखों के सामने यह घटना हुई। सदमें के कारण वे एक दम से पत्थर हो गए थे। आंखों से आंसू बह रहे थे।
मौके पर पहुंची रेल पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। कविता के साथ उनकी तीन वर्षीय बेटी संध्या व दो वर्ष का पुत्र विक्रांत भी इस दुर्घटना के शिकार हुए हैं। पुत्र महिला के गोद में था जबकी पुत्री पैदल थी।
वहीं दूसरी ओर जीआरपी ने बताया कि यह सभी लोग शादी समारोह में शामिल होने के लिए श्रमजीवी एक्सप्रेस से रघुनाथपुर स्टेशन पर उतरे। कविता की ननद का विवाह ब्रह्मपुर थाना के किस्सागढं गांव में हुआ है। उन्हीं की बेटी का विवाह होना है।
शादी समारोह में शामिल होने के लिए यह सभी उसी ट्रेन से उतरे थे। पैदल ही पश्चिमी रेलवे क्रॉसिंग को पार कर रहे थे। तभी अप लाइन पर खड़ी ट्रेन चल पड़ी और अचानक से गुजर गई। दुर्घटना 12:30 के लगभग गेट संख्या 59/18 के समीप हुई। तीन-तीन लोगों की हुई मौत के कारण परिवार में कोहराम मच गया है। समस्तीपुर के लड़ुआ गांव में मातम पसरा हुआ है।