समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

BiharNEWS

बिहार विधानसभा सचिवालय ने निकाली सुरक्षा प्रहरी, डाटा एंट्री ऑपरेटर, चालक और कार्यालय परिचारी की भर्ती

बिहार विधानसभा सचिवालय में सुरक्षा प्रहरी ( सिक्योरिटी गार्ड ) , ऑफिसर अटेंडेंट, ड्राइवर और डाटा एंट्री ऑपरेटर के 183 पदों पर भर्ती निकाली गई है। इनमें सिक्योरिटी गार्ड के 80, डाटा एंट्री ऑपरेटर के 40, ड्राइवर के 9 और ऑफिस अटेंडेंट के 54 पद हैं। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 1 जनवरी 2024 से शुरू होगी। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार vidhansabha.bih.nic.in पर जाकर 21 जनवरी तक आवेदन कर सकेंगे। एग्जाम फीस भरने की अंतिम तिथि 23 जनवरी 2024 तय की गई है। उपरोक्त पदों में ड्राइवर पद के लिए लिखित परीक्षा नहीं होगी। पदों की आवेदन फीस अलग अलग है जिसे नोटिफिकेशन में से देखा जा सकता है।

हर तरह के आरक्षण और आयु सीमा में छूट का लाभ सिर्फ बिहार राज्य के मूल निवासियों को प्राप्त होगा। अन्य राज्यों के उम्मीदवार अनारक्षित श्रेणी में आएंगे और इसी श्रेणी में आवेदन करने के योग्य होंगे। रिक्त पदों, योग्यता और आवेदन प्रक्रिया से संबंधित अधिक जानकारी इस प्रकार है ।

IMG 20231027 WA0021

पदों व योग्यता का ब्योरा

बिहार विधानसभा सचिवालय सिक्योरिटी गार्ड भर्ती

योग्यता- मान्यता प्राप्त स्कूली शिक्षा बोर्ड से बारहवीं की परीक्षा पास होना चाहिए।
वेतनमान – पे लेवल-3, 21,700-69,100 + अन्य भत्ते।
आयु सीमा : न्यूनतम आयु सीमा – 18 वर्ष।
अधिकतम आयु सीमा – सामान्य वर्ग – 25 वर्ष।
बीसी, एमबीसी को अधिकतम आयु सीमा में दो वर्ष, बीसी व एमबीसी महिलाओं को तीन वर्ष, एससी एसटी पुरुष व महिलाओं को पांच वर्ष की छूट है।

IMG 20231130 WA0066IMG 20230604 105636 460

सिक्योरिटी गार्ड की कदकाठी 

– इसके साथ ही निर्धारित शारीरिक मापदंड होना आवश्यक है। इसके तहत लंबाई पुरुष उम्मीदवारों के लिए 167.5 सेंटीमीटर और महिला अभ्यर्थियों के लिए 154.6 सेंटीमीटर होना चाहिए।
– सीना (सिर्फ पुरुष उम्मीदवारों के लिए) 76.5 सेंटीमीटर और फुलाने पर पांच सेंटीमीटर की बढ़ोतरी के साथ 81 सेंटीमीटर होना चाहिए।
चयन – लिखित परीक्षा और शारीरिक दक्षता परीक्षा।

IMG 20231110 WA0063 01

कंप्यूटर ऑपरेटर 

योग्यता – 12वीं पास। तथा 8000 की-डिप्रेशन प्रति घण्टा की गति कम्प्यूटर पर हो।
वांछित योग्यता – कम्प्यूटर पाठ्यक्रम में प्रमाण-पत्र जिसे अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (ए.
आई.सी.टी.ई.) या कम्प्यूटर पाठ्यक्रम के इलेक्ट्रॉनिक प्रत्यायन विभाग (डोएक) की मान्यता
हो या डी.ई.ओ.ए.सी.सी. द्वारा विहित विषयों के पाठ्यक्रम एवं अवधि के संदर्भ में ओ लेवल के बराबर विषय या डिप्लोमा इन कम्प्यूटर एप्पलीकेशन या कम्प्यूटर दक्षता जांच।
आयु सीमा : न्यूनतम आयु सीमा – 18 वर्ष।
अधिकतम आयु सीमा – सामान्य वर्ग – 37 वर्ष।
बीसी, एमबीसी को अधिकतम आयु सीमा में दो वर्ष, बीसी व एमबीसी महिलाओं को तीन वर्ष, एससी एसटी पुरुष व महिलाओं को पांच वर्ष की छूट है।
चयन – लिखित परीक्षा, हिंदी इंग्लिश टाइपिंग कंप्यूटर पर, एम.एस. ऑफिस वर्ड प्रोसेसिंग (कम्प्यूटर
आधारित) जांच परीक्षा ।

IMG 20230701 WA0080

ऑफिस अटेंडेंट

योग्यता – 10वीं पास।
आयु सीमा : न्यूनतम आयु सीमा – 18 वर्ष।
अधिकतम आयु सीमा – सामान्य वर्ग – 37 वर्ष।
बीसी, एमबीसी को अधिकतम आयु सीमा में दो वर्ष, बीसी व एमबीसी महिलाओं को तीन वर्ष, एससी एसटी पुरुष व महिलाओं को पांच वर्ष की छूट है।
चयन – कार्यालय परिचारी के रिक्त पदों पर सीधी भर्त्ती के लिए अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लिया जायेगा, जिसका
पूर्णांक 100 अंकों का होगा । साक्षात्कार में प्राप्त अंकों के आधार पर मेधा सूची तैयार की जायेगी ।
उम्मीदवारों की संख्या 40,000 (चालीस हजार) से अधिक होने पर कार्यालय परिचारी के रिक्त पदों पर
सीधी भर्ती के लिए एक प्रारंभिक परीक्षा आयोजित की जा सकती है।

IMG 20230728 WA0094 01

यहां देखें सभी पदों का नोटिफिकेशन

ड्राइवर 

योग्यता – 10वीं पास।
आयु सीमा : न्यूनतम आयु सीमा – 18 वर्ष।
अधिकतम आयु सीमा – सामान्य वर्ग – 37 वर्ष।
बीसी, एमबीसी को अधिकतम आयु सीमा में दो वर्ष, बीसी व एमबीसी महिलाओं को तीन वर्ष, एससी एसटी पुरुष व महिलाओं को पांच वर्ष की छूट है।
चयन – ड्राइविंग से जुड़ी स्किल परीक्षा (प्रैक्टिस टेस्ट) और इसके बाद इंटरव्यू। इंटरव्यू 100 अंकों का होगा। इंटरव्यू के प्राप्त अंकों से ही मेरिट बनेगी।

IMG 20230324 WA0187 01IMG 20231207 WA0065 01IMG 20231101 WA0035 01IMG 20230818 WA0018 02