अब व्हाट्सएप पर छुट्टी का आवेदन नहीं मानेंगे: के.के पाठक का शिक्षकों को नया आदेश; दो पालियों में स्कूलों का किया जाएगा निरीक्षण
बिहार शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक द्वारा जारी किए गए नए आदेश से राज्य भर के शिक्षकों की टेंशन बढ़ सकती है। अब वाट्सअप पर शिक्षकों को छुट्टी नहीं मिलेगी। केके पाठक ने इसको लेकर सभी जिलाधिकारियों को पत्र लिखा है। उन्होंने इस बात पर नाराजगी जतायी है कि वाट्सअप पर शिक्षक छुट्टी आवेदन देते हैं। यह मान्य नहीं होगा। भौतिक रूप से शिक्षकों को स्कूल में आवेदन पहुंचाना होगा। साथ ही उन्होंने यह भी निर्देश दिया है कि स्कूलों में दोनों पालियों में निरीक्षण के लिए अधिकारी जाएंगे।
वहीं राज्य के सभी शिक्षक अपने स्कूल के 15 किलोमीटर की परिधि में अथवा प्रखंड मुख्यालय में ही अपना आवास रखेंगे। ताकि, उन्हें स्कूल आने-जाने में असुविधा नहीं हो और पढ़ाई भी सुचारू ढंग से हो सके। इसके लिए सभी शिक्षकों को 31 जनवरी, 2024 तक का समय दिया गया है।
31 जनवरी तक प्राथमिक से लेकर उच्च माध्यमिक तक के शिक्षक यह शपथ-पत्र देंगे कि उन्होंने स्कूल के 15 किमी अथवा प्रखंड मुख्यालय में अपने आवास की व्यवस्था कर ली है और वह वहीं रहते हैं। इसको लेकर शिक्षा विभाग ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को निर्देश जारी किया है।
विभाग ने कहा है कि लगातार यह देखा जा रहा है कि कुछ शिक्षकों की विलंब से स्कूल आने और समय से पहले चले जाने की प्रविृति है, जिसका मुख्य कारण स्कूल से अधिक दूरी पर उनका आवास होना है। दूर रहने से स्कूल समय पर आने में उन्हें परेशानी संभव है। यह स्थिति चिंताजनक है। साथ ही शैक्षणिक दृष्टि से उचित भी नहीं है। ऐसे में नजदीक आवासन की व्यवस्था होने से स्कूल आने-जाने में शिक्षकों को दिक्कत नहीं होगी। अत: यह आदेश दिया जाता है कि सभी शिक्षक अपने स्कूल के प्रखंड मुख्यालय अथवा 15 किलोमीटर की परिधि में अपने आवासन की व्यवस्था करें।