25 हजार शिक्षकों को 13 जनवरी को मिलेगा नियुक्ति पत्र, गांधी मैदान में सीएम नीतीश देंगे ज्वाइनिंग लेटर…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 13 जनवरी को राजधानी पटना के गांधी मैदान में 25,000 शिक्षकों को दिया जाएगा नियुक्ति पत्र सौंपेंगे। 29 जिलों के 25,000 शिक्षक 13 जनवरी को नियुक्ति पत्र प्राप्त करेंगे। ये शिक्षक बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) से दूसरे चरण में नियुक्त हुए हैं। पहले चरण की नियुक्ति में भी गांधी मैदान में दो नवंबर को 25,000 शिक्षकों को औपबंधिक नियुक्ति पत्र दिया गया था। सीएम नीतीश ने दो माह में 1.20 लाख शिक्षकों की नयी नियुक्ति की घोषणा की थी।