बिहार को आज ही मिलेगी नीतीश की नई सरकार, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा पटना पहुंच रहे, 4 बजे से शपथ
बिहार की राजनीति में आज सुपर संडे देखने को मिल रहा है। नीतीश कुमार ने महागठबंधन से नाता तोड़कर मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। बीजेपी ने जेडीयू के साथ गठबंधन का औपचारिक ऐलान कर दिया है। बिहार को आज ही नई सरकार मिलने वाली है। रविवार शाम 4 बजे राजभवन में एनडीए की सरकार का शपथ ग्रहण समारोह होगा। नीतीश कुमार 9वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। वहीं, बीजेपी से दो डिप्टी सीएम भी उनके साथ शपथ ग्रहण करेंगे। बीजेपी से सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा के डिप्टी सीएम बनना तय है। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी दिल्ली से पटना पहुंच रहे हैं और शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे।
रविवार सुबह जेडीयू और बीजेपी की विधायक दल की अलग-अलग बैठकें हुईं। जेडीयू की बैठक में नीतीश ने अपने इस्तीफे का ऐलान किया और फिर राजभवन पहुंचे। इसके बाद उन्होंने राज्यपाल राजेंद्र आर्लेकर को अपना इस्तीफा सौंपा। इसके बाद मीडिया से बातचीत में उन्होंने महागठबंधन सरकार समाप्त करने की घोषणा की। थोड़ी देर में एनडीए के सभी विधायकों की एक साथ बैठक होगी। इसमें बीजेपी और जेडीयू के अलावा हिंदुस्तान आवाम मोर्चा के चारों विधायक भी शामिल होंगे।
इसके बाद जेडीयू और बीजेपी के नेता राजभवन पहुंचेंगे। राज्यपाल को नई सरकार का प्रस्ताव और समर्थन पत्र सौंपा जाएगा। इसके बाद शाम 4 बजे राजभवन में शपथ ग्रहण समारोह होने की संभावना है। राजभवन के बाहर सिक्योरिटी कड़ी की गई है।
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी दिल्ली से पटना के लिए रवाना हो रहे हैं। दोपहर 3 बजे उनके पटना पहुंचने की संभावना है। शाम चार बजे वे नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे, इसके बाद वे वापस दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।
नीतीश कुमार के इस्तीफे के बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी को पार्टी के विधायक दल का नेता चुना गया। वहीं, विजय सिन्हा को उपनेता बनाया गया है। इन दोनों के ही डिप्टी सीएम बनाए जाने की पूरी संभावना है। कुछ ही घंटों में स्थिति पूरी साफ हो जाएगी।
बिहार में करीब डेढ़ साल से चल रही महागठबंधन सरकार का रविवार को पतन हो गया। जेडीयू, आरजेडी और कांग्रेस की सरकार 536 दिन ही चली। अब राज्य में फिर से 2020 के विधानसभा चुनाव के बाद वाली स्थिति बहाल होगी। मुख्यमंत्री नीतीश ही रहेंगे, लेकिन बीजेपी सत्ता में आ जाएगी और आरजेडी एवं कांग्रेस विपक्ष में चली जाएगी।