Bihar

बिहार की आधा दर्जन नदियों को जोड़ने की योजना तैयार, कल्याणपुर घोघराहा के निकट से शांतिधार को खानपुर त्रिमुहानी के निकट बूढ़ी गंडक में मिलाने की तैयारी

IMG 20231027 WA0021IMG 20231027 WA0021

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े

राज्य में सिंचाई सुविधाओं और ग्राउंड वाटर लेवल सुधारने के लिए करीब आधा दर्जन नदी जोड़ योजनाओं पर काम शुरू होगा. बिहार में ”बागमती-शांतिधार-बूढ़ी गंडक नदी जोड़” योजना का काम वैसे इस साल पूरा होने की संभावना है. जल संसाधन विभाग द्वारा तैयार ”बागमती-शांतिधार-बूढ़ी गंडक नदी जोड़” में बागमती नदी का पानी समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर प्रखंड के घोघराहा के निकट से निकलने वाले शांतिधार के रास्ते लाया जायेगा. साथ ही समस्तीपुर के खानपुर प्रखंड के त्रिमुहानी ग्राम के निकट बूढ़ी गंडक नदी में मिलाया जायेगा.

इन नदियों को जोड़ने की है योजना

बिहार सरकार के जल संसाधन विभाग के मंत्री संजय झा के नेतृत्व में विभाग ने जिन आधा दर्जन नदियों को जोड़ने की योजना तैयार की है, उनमें कोसी-मेची लिंक योजना, बागमती-शांतिधार-बूढ़ी गंडक नदी जोड़, गंडक-छाड़ी-दाहा-घाघरा लिंक योजना, फल्गू-पैमार लिंक योजना, गंडक-माही-गंगा लिंक योजना, सकरी-नाटा योजना और त्रिशुला-बलान लिंक योजना प्रमुखता से शामिल हैं. इन योजनाओं के अलावा भी बिहार में तीन नदी जोड़ योजना पर काम चल रहा है. ऐसे में बिहार के करीब दर्जन से अधिक जिलों में सिचाई की सुविधा में बढ़ोतरी होनेवाली है.

योजना पर 120.96 करोड़ रुपये खर्च होंगे

इस योजना से दरभंगा और समस्तीपुर जिले की बड़ी आबादी को सीधा लाभ पहुंचेगा. साथ ही शिवहर और सीतामढ़ी जिले में भी सिंचाई सुविधा उपलब्ध होगी और क्षेत्र के विकास को नयी गति मिलेगी. इससे करीब दरभंगा जिले के बहेड़ी और हायाघाट तथा समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर, वारिसनगर, खानपुर, रोसड़ा और सिंघिया प्रखंडों के निवासियों को बाढ़ से राहत के साथ-साथ इस इलाके का ग्राउंड वाटर लेवल भी बेहतर होगा. साथ ही करीब 39 हजार 350 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा उपलब्ध होगी.

कोसी-मेची लिंक योजना

इस योजना के तहत अररिया जिले में पूर्वी कोसी मुख्य नहर के पानी को किशनगंज जिले में मेची नदी में मिलाया जायेगा. इससे अररिया, किशनगंज, पूर्णिया और कटिहार जिलों को लाभ होगा. इसे राष्ट्रीय परियोजना में शामिल करने के लिए 60 प्रतिशत केंद्रांश, 30 प्रतिशत केंद्रीय ऋण और 10 प्रतिशत राज्यांश के फंडिंग पैटर्न पर सहमति दी जा चुकी है. हालांकि, केंद्र सरकार से इसे मंजूरी नहीं मिली है. इसके लिए राज्य सरकार कई बार मंजूरी के लिए केंद्र से आग्रह कर चुकी है. इस योजना के पूर्ण होने से अररिया, किशनगंज, पूर्णिया और कटिहार जिले के दो लाख 15 हजार हेक्टेयर से अधिक क्षेत्र में सिंचाई सुविधा मिलने के साथ-साथ बाढ़ से भी राहत मिलेगी.

गंडक-माही-गंगा लिंक योजना

गंडक-माही-गंगा नदी जोड़ योजना गोपालगंज, सीवान और सारण जिले के लिए वरदान साबित होगी. इस योजना में गोपालगंज जिले के हीरापाकड़ के पास गंडक नदी से शुरू कर सारण जिले के हासिलपुर के पास गंगा नदी तक कुल 170 किमी लंबे लिंक चैनल का निर्माण होगा. यह योजना गंडक नदी के बाढ़ के प्रभाव को कम करने में सहायक हाेगी. इसे 27 जून, 2023 को कैबिनेट से मंजूरी मिल चुकी है.

सकरी-नाटा योजना

राज्य में कौआकोल और नवादा के बीच सकरी नदी से नहर निकाल कर आहर-पइन को जोड़ते हुए नवादा जिले में ही नाटा नदी में सकरी नदी का पानी ले जाने की योजना है. इस योजना से नवादा, नालंदा, शेखपुरा और जमुई जिलों के करीब 68 हजार 808 हेक्टेयर में सिंचाई सुविधा मिल सकेगी.

Avinash Roy

Recent Posts

समस्तीपुर में बैंक आफ महाराष्ट्र से 5 करोड़ सोना व 15 लाख नगद की लूट, 8 से 9 की संख्या में थे अपराधी, बैंक में नही था गार्ड

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  समस्तीपुर : समस्तीपुर में एक बार बेखौफ अपराधियों…

37 minutes ago

ऑपरेशन सिंदूर रोकिए.. अब हम कुछ नहीं करने वाले, खौफ में गिड़गिड़ा रहे PAK के रक्षा मंत्री

पहलगाम अटैक का बदला लेने के लिए भारत द्वारा चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर के बाद…

4 hours ago

समस्तीपुर : डाक अधीक्षक के आदेश से डाक कर्मियों में खलबली, बीमा का लक्ष्य पूरा नहीं करने वालों पर कार्रवाई का निर्देश

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  समस्तीपुर :- वित्तीय वर्ष 2024-25 में डाक योजनाओं…

4 hours ago

समस्तीपुर: पुराने जेल परिसर से हटेगा कर्पूरी बस स्टैंड, शहर के भीड़ भाड़ वाले स्थल से हटाने की योजना

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  समस्तीपुर :- शहर में पुराने जेल परिसर से…

6 hours ago

समस्तीपुर शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिये SDO ने शहरवासियों का मांगा सहयोग

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  समस्तीपुर :- खाटू श्याम बिहारी मंदिर के प्रांगण…

6 hours ago

रेलवे दे रहा 5 लाख का इनाम जीतने का मौका, एक घड़ी बदल सकती है किस्मत; पढ़ें कैसे

रेलवे देशभर के सभी स्टेशनों पर एक जैसी घड़ी लगायेगा. उस घड़ी का डिजाइन आम…

7 hours ago