बिहार के दरभंगा में फर्जी शिक्षक धराया है. बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की ओर से आयोजित शिक्षक परीक्षा में परीक्षा फल का ऐलान हुआ. इसके बाद शिक्षकों को पोस्टिंग भी दी गई है. शिक्षा विभाग के आदेश पर दरभंगा जिला में तीन जनवरी से चयनित विद्यालय अध्यापक का बायोमेट्रिक सत्यापन चल रहा है. उसी क्रम में दिनांक बहेड़ी प्रखंड अंतर्गत चयनित विद्यालय अध्यापक के बायोमेट्रिक सत्यापन हुआ. इसमें एक फर्जी शिक्षक पकड़ा गया है. जिसके बाद मौके पर तैनात प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी शिवशंकर कुमार ने लहेरियासराय थाना को लिखित आवेदन देते हुए इसे पुलिस के हवाले कर दिया है. बताते चले कि शिक्षक देवेन्द्र कुमार महतो मध्य विद्यालय खरारी, बालक, बहेड़ी में अध्यापक के रूप में योगदान एवं कार्यरत थे. वहीं, बायोमेट्रिक सत्यापन में यह फर्जी पाए गए है.
दूसरे शख्स ने इनकी जगह दी थी परीक्षा
प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी शिवशंकर कुमार ने आवेदन दिया है. इसके माध्यम से उन्होंने जानकारी दी कि बहेड़ी प्रखंड अंतर्गत चयनित विद्यालय अध्यापक के बायोमेट्रिक सत्यापन के दौरान फर्जी विद्यालय अध्यापक देवेन्द्र कुमार महतो पकड़े गए है. आधार संख्या – 621103530364, BPSC रोल क्रमांक – 221192, टीचर आई. डी. – BPDAR2317107691 का बायोमेट्रिक का मिलान नहीं हुआ और ना ही फोटो का मिलान संभव हो सका है. पूछताछ के क्रम में अभ्यर्थी ने स्वीकार किया की उनके साथ आये एक अन्य व्यक्ति जिनका नाम नविन कुमार है. वह फर्जी अध्यापक देवेन्द्र कुमार महतो के जगह पर परीक्षा में बैठे थे. इस तरह से बीपीएससी की परीक्षा में इनके फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ है.
फर्जी शिक्षक एवं उसके सहयोगी के पास से रुपए बरामद
वहीं, उन्होंने अपने आवेदन में कहा है कि वह देवेन्द्र कुमार, पिता रामवतार महतो के जगह पर परीक्षा में बैठे थे. बायोमेट्रिक सत्यापन के क्रम में यह भी पाया गया कि नवीन कुमार ही परीक्षा में बैठे थे. उनके फोटो का भी मिलान हो चुका है. साथ ही प्रधानध्यापक के द्वारा भी यह स्वीकार किया गया है कि बायोमेट्रिक मिलान के दौरान जिस व्यक्ति का फोटो का मिलान हुआ है वह व्यक्ति विद्यालय में कार्यरत नहीं था.
नवीन कुमार ने भी इस बात को लिखित रूप से स्वीकार कर लिया है. इस मामले में फर्जी शिक्षक एवं उनके सहयोगी के पास से तीन लाख उनचालीस हजार रुपये बरामद हुए है. इनकी गिरफ्तारी हो चुकी है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. साथ ही आगे की कार्रवाई में भी जुटी हुई है.
उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा है कि खान एवं भूतत्व विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- पूर्णिया के चर्चित तनिष्क ज्वेलरी लूटकांड…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर : एसटीएफ ने स्थानीय पुलिस के सहयोग…
बिहार को केंद्र सरकार से पांच आईपीएस मिले हैं। अपर पुलिस महानिदेशक(एडीजी) मुख्यालय जे एस…
बिहार के तीन हजार पुलिसर्मियों के लिए खुशखबरी है। एक महीने के भीतर तीन हजार…
अगर आप भी बिहार में सरकारी टीचर हैं, तो यह खास खबर आपके लिए है।…