समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

BiharNEWS

बिहार में एक और BPSC शिक्षक का पकड़ौआ विवाह, खरमास में शादी करवाने के पीछे कुछ अलग है कहानी

बिहार में बीपीएससी से चयनित शिक्षकों की जबरन शादी कराने का सिलसिला रुक नहीं रहा है. वैशाली के बाद अब जमुई जिले में एक ऐसा ही मामला सामने आया है. जहां गिद्धौर पंच मंदिर में बीते बुधवार की रात ग्रामीणों ने एक बीपीएससी टीचर का पकड़ौआ विवाह करा दिया. इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हालांकि हम इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करते है. बताया जाता है कि जिस युवक की शादी हुई है वो बीपीएससी (बिहार लोक सेवा आयोग) की परीक्षा पास कर के शिक्षक बना है और ग्रामीणों ने उसकी जबरन शादी करा दी है.

दो साल पहले सपना से तय हुई थी शादी

जानकारी के अनुसार जमुई जिले के चकाई प्रखंड के बामदह के वेलदारी गांव निवासी सत्यनारायण वर्मा के पुत्र मुकेश कुमार वर्मा की शादी चकाई प्रखंड अंतर्गत बामदह से ही सटे केंदुआडीह गांव निवासी पूर्णिमा कुमारी उर्फ सपना से हिंदू रीति रिवाज के अनुसार दो वर्ष पूर्व तय हुई थी. दोनों एक दूसरे से बीते वर्ष 2015 से प्रेम भी करते थे, जिसके बाद दोनों के घर वालों ने इनकी शादी तय कर दी थी.

IMG 20231027 WA0021

सहायक शिक्षक के पद पर कार्य कर रहे हैं शिक्षक

शादी तय होने के बाद मुकेश और पूर्णिमा दोनों एक दूसरे से घंटो बाते करने लगे थे. लेकिन किसी कारणवश दोनों का रिश्ता टूट गया था. इसी बीच मुकेश ने बीते वर्ष शिक्षक बहाली के लिए बीपीएससी की परीक्षा पास कर ली व शिक्षक के पद पर चयनित हो गया व ट्रेनिंग उपरांत पिछले छह महीने से गिद्धौर प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय बनझुलिया में सहायक शिक्षक के पद पर कार्य कर रहे हैं.

IMG 20240101 WA0037 01IMG 20230604 105636 460

शादी तोड़ने की जिद पर अड़ा था मुकेश

पूर्णिमा ने बताया की शादी लगने के एक वर्ष तक मेरे और मुकेश के बीच में सब कुछ ठीक ठाक था, जब से मुकेश ने बीपीएससी का एग्जाम क्लेयर कर शिक्षक के पद पर चयनित हुआ, तब से इसका रवैया मेरे प्रति बदल गया था. वह पिछले पांच महीनों से न मेरा फोन उठा रहा था न ही मुझसे कोई जान पहचान रखना चाह रहा था, जिससे मेरे घर वाले परेशान होने लगे. कई बार इस मामले को लेकर पंचायत भी बुलाई गयी एवं मुकेश व उसके परिजनों को समझाया गया, लेकिन मुकेश बात मानने को तैयार नहीं था. वह शादी तोड़ने की जिद पर अड़ा था.

IMG 20230701 WA0080

गिद्धौर पंचमंदिर में हुई शादी

पूर्मिणा ने बताया की बीते दिसंबर माह में भी मेरे द्वारा गिद्धौर थाने में मुकेश की शिकायत की गई थी, लेकिन मामले में कोई मदद न मिल पाने की वजह से मेरे घरवालों की मदद से बुधवार की रात्रि गिद्धौर बाजार के दो नंबर रोड में किराए के मकान पर रहे मुकेश का गिद्धौर पंचमंदिर में हिंदू रीति रिवाज से स्थानीय ग्रामीणों की मदद से शादी करवा दी गयी.

IMG 20230728 WA0094 01

जबरन कराई गई शादी

वहीं युवक मुकेश का कहना है कि वह इस शादी को नहीं मानता है और जबरन उसकी शादी कराई गयी है. फिलहाल बीपीएससी शिक्षक की यह शादी चर्चा का विषय बनी हुई है. इस बाबत गिद्धौर थानाध्यक्ष ब्रजभूषण सिंह ने बताया कि उन्हें इस मामले की जानकारी नहीं है, अगर मामले की लिखित शिकायत मिलती है तो इस मामले में पुलिस कार्रवाई करेगी.

IMG 20230324 WA0187 01IMG 20240103 WA0099 01IMG 20231110 WA0063 01IMG 20231207 WA0065 01IMG 20230818 WA0018 02