बिहार के वैशाली जिले के हाजीपुर में कोर्ट के मुंशी की गोली मारकर हत्या हुई है. इस वारदात से इलाके में हड़कंप मच गया है. घटना सराय थाना क्षेत्र के तेलिया सराय पेट्रोल पंप की है. बाइक सवार अपराधियों ने कोर्ट के मुंशी को बुधवार को गोली मार दी. इसके बाद अपराधी मौके से फरार हो चुके है. सिविल कोर्ट के मुंशी की हत्या हुई है. मृतक के परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल है. मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है.
यह पूरी वारदात जिले के हाजीपुर मुजफ्फरपुर एनएच 22 के तेलिया सराय के पास की है. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई है और मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
हत्या की घटना को अंजाम देकर अपराधी फरार
हाजीपुर में गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोगों की भीड़ मौके पर इकट्ठा हो गई. पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है. बताया जाता है कि कोर्ट के मुंशी हाजीपुर से मुजफ्फरपुर की ओर आ रहे थे. इसी दौरान बाइक सवार बदमाशों ने इन्हें रोककर इनपर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. बदमाश हत्या की घटना को अंजाम देकर फरार हो गए है. मुंशी की मौके पर ही मौत हो गई थी. मृतक की पहचान महुआ थाना क्षेत्र के पहाड़पुर गांव निवासी राज मंगल राय के बेटे रंजन कुमार के रुप में हुई है. यह सिविल कोर्ट में मुंशी थे.
आगे की कार्रवाई में जुटी पुलिस
मुंशी अपने घर से कोर्ट जा रहे थे. इसी दौरान अपराधियों ने उनकी हत्या कर दी है. पहले से घाच लगाए अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है. जानकारी के अनुसार दो साल पहले ही मृतक की शादी हुई थी. यह दो भाई में सबसे छोटे थे. इनका एक एक साल का बेटा भी है. पुलिस ने घटनास्थल से तीन खोखा भी बरामद किया है. साथ ही मामले की छानबीन कर रही है. पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई में जुटी है.
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े खेलो इंडिया यूथ गेम्स और पैरा गेम्स 2025…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- बिहार सरकार ने 70 साल या…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा द्वारा समाहरणालय सभागार…
शराबबंदी वाले बिहार के एक स्कूल में गुरुजी ही दारू पीकर बच्चों को पढ़ाने पहुंच…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े अगले चार साल में बिहार की सूरत बदलने…
बिहार में पुलिस टीम पर हो रहे हमले से बचाव के लिए पुलिस अब नया…