इस बार तो 15 मिनट भी नहीं हुए! शपथ के तुरंत बाद फिर से राजभवन पहुंच गए नीतीश, जानें
नीतीश कुमार के एनडीए में चले जाने से बिहार में इंडिया अलायंस का पूरा कैलेकुलेशन गड़बड़ा गया। पूरा का पूरा राजनीतिक समीकरण ही बदल गया। कमजोर दिख रही बीजेपी अब फ्रंटफुट पर है, जबकि इंडिया गठबंधन की पार्टियां बैकफुट पर। हालांकि ,ये सबकुछ इतना आसान नहीं है। हम, लोजपा के दोनों गुट और रालोजद का भी बैलेंस बिगड़ गया है। इस बीच शपथ लेने के 15 मिनट बाद जब नीतीश कुमार एक बार फिर राजभवन पहुंचे तो राज्यपाल भी हैरान हो गए।
जयराम रमेश का ट्वीट वायरल
दरअसल, कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने ट्वीट कर कहा कि ‘शपथ लेने के बाद नीतीश कुमार जी अपना मफलर राज भवन में भूल गए। आधे रास्ते से वापिस लौटकर लेने आए तो राज्यपाल जी चौंक गए कि इस बार तो 15 मिनट भी नहीं हुए।’
जब 15 मिनट में ही राजभवन पहुंचे नीतीश
नीतीश कुमार 9वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। रविवार को इस्तीफा देने के चार घंटे बाद की नीतीश कुमार ने शपथ लिया था। एक झटके में सत्ताधारी आरजेडी विपक्ष में चली गई जबकि विपक्ष में रही बीजेपी सत्ता में आ गई। इन सबके बीच इंट्रेस्टिंग चीज ये हुई कि शपथ ग्रहण समारोह के बाद महज 15 मिनट में ही नीतीश कुमार वापस राजभवन पहुंच गए।
शपथ लेने के बाद नीतीश कुमार जी अपना मफलर राज भवन में भूल गये।
आधे रास्ते से वापिस लौटकर लेने आए तो राज्यपाल जी चौंक गए कि इस बार तो 15 मिनट भी नहीं हुए।
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) January 29, 2024
नीतीश कुमार पर अलग-अलग तंज
जब से नीतीश कुमार पलटी मारकर बीजेपी के साथ सरकार बनाए हैं, तब से ही उनको लेकर कल तक तारीफ करने वाले अब उन पर तंज कस रहे हैं। कुछ लोगों को तो यकीन ही नहीं हो रहा है कि ऐसा कैसे हो गया। मोदी को हराने के लिए पूरे देश के दलों को एकजुट करने वाला फिर से मोदी के साथ कैसे जा सकता है?