मांझी पर भड़के विजय चौधरी; नीतीश-लालू मीटिंग पर भ्रम न फैलाएं, लोकसभा की 17 सीट से कम नहीं लेंगे
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के मुलाकात को लेकर बिहार की राजनीति में मचे बवाल पर जेडीयू के मंत्री विजय चौधरी ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि कुछ लोग भ्रम फैलाने की कोशिश कर रहे हैं। महागठबंधन में सब कुछ ठीक है और सभी दल एक साथ मिलकर काम कर रहे हैं। नीतीश सरकार के मंत्री ने लोकसभा चुनाव 2024 में 17 सीटों पर अपनी दावेदारी बरकरार रखा। उन्होंने दोहराया है कि हमारा गठबंधन राजद से है। कांग्रेस और वाम दलों का अलायंस RJD के साथ है।
पटना में पत्रकारों से बात करते हुए विजय चौधरी ने कहा कि आरजेडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव दोनों अगर मुख्यमंत्री से मुलाकात करते तो इसमें तो कुछ भी अस्वाभाविक नहीं है। हम लोग देख रहे हैं कि महागठबंधन की सरकार अच्छे से मजबूती के साथ चल रही है और हमारे बीच कोई भ्रम की स्थिति नहीं है। कुछ लोग बयान दे रहे हैं जिसे आपस में जोड़कर भ्रम की स्थिति पैदा की जा रही है। यह बेवजह किया जा रहा है जबकि इसका कोई कारण भी नहीं है। उन्होंने दावा किया कि सरकार में पूरा सामंजस्य है और अंदर में कोई विवाद या तकरार नहीं है। हालांकि उन्होंने किसी का नाम अपने बयान में नहीं लिया।
दरअसल लालू नीतीश मुलाकात के ठीक बार बिहार के पूर्व सीएम जीतनराम मांझी मीडिया के कैमरे पर आए। उन्होंने दावा कर दिया कि नीतीश कुमार बड़ा खेला करने वाले हैं जिसकी भनक लालू यादव को लग गई है। पिता पुत्र दोनों नीतीश कुमार को मनाने गए हैं। इधर अशोक चौधरी ने पार्टी ऑफिस में केंद्रीय मंत्री अमित शाह के प्रति नरमी का रुख दियाया। उसके बाद मांझी समेत कई अन्य लोग भी बोलने लगे।
लोकसभा चुनाव 2024 में सीट शेयरिंग के सवाल पर उन्होंने कहा कि जदयू का एलाइंस राजद के नेतृत्व में पूर्व से चले आ रहे गठबंधन के साथ हुआ था जिसमें राजद कांग्रेस और वामपंथी शामिल हैं हमारा 17 सीटों पर डिमांड कभी भी काम है क्योंकि 16 सीटों पर हमारे सांसद हैं उन्होंने कहा कि पहले राजद के साथ कांग्रेस शर्मा पंथी दलों की बैठक होगी उसके बाद जातियों के साथ उनकी मीटिंग होगी और सब कुछ आसानी से फाइनल हो जाएगा इसमें कोई दिक्कत नहीं होगी।