समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

BiharNEWS

केके पाठक और चंद्रशेखर आमने-सामने, शीत लहर में स्कूल बंद करने पर तकरार; शिक्षा विभाग की परीक्षा…

IMG 20231027 WA0021

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े 

अपने एक्शन को लेकर चर्चा में रहने वाले शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के के पाठक और चंद्रशेखर फिरआमने-सामने आ गए हैं। दोनों ओर से लेटरबाजी भी हो रही है। मामला भीषण सर्दी के कारण स्कूलों को बंद करने का है। बिहार में पिछले कई दिनों से शीत लहर का प्रकोप जारी है। इसे देखते हुए कई जिलों के डीएम ने क्लास 1 से 8 तक के स्कूलों को बंद कर दिया था। छुट्टी से लौटते ही केके पाठक ने इसे गैरकानूनी करार दिया था और छुट्टी का आदेश वापस लेने का निर्देश दिया था।

कड़क आईएएस पदाधिकारी के रूप में पहचान बना चुके केके पाठक का चंद्रशेखर से 36 का आंकड़ा जारी है। लगता है कि चंद्रशेखर से विवाद उनकी कुंडली में है। लेकिन इस बार उनके सामने प्रोफेसर चंद्रशेखर नहीं बल्कि डॉक्टर चंद्रशेखर हैं। केके पाठक का अपने विभागीय मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर के साथ टकराव पुरानी बात हो चुकी है। अब पटना के डीएम डॉक्टर चंद्रशेखर सिंह और केके पाठक आमने-सामने आ गए हैं। मंगलवार से स्कूल खोलने को लेकर शिक्षा विभाग के पत्र का जवाब पटना डीएम ने नया पत्र भेज कर दिया है।

IMG 20240101 WA0037 01

IMG 20230604 105636 460

दरअसल बढ़ती ठंड को देखते हुए राज्य के कई जिलों में स्कूलों को 20 जनवरी तक बंद कर दिया गया था। इसी बीच 17 जनवरी को केके पाठक ने छुट्टी से लौटकर अपना पदभार ग्रहण कर लिया। चार्ज लेते ही एक्शन में आए पाठक ने सर्दी के मौसम में स्कूल बंदी को गलत करार दिया और सभी जिलों के डीएम और कमिश्नर को चिट्ठी भेज कर निर्देश दिया कि स्कूल खोले जाएं।

जिलाधिकारी ने धारा- 144 के तहत अपने अधिकार का उपयोग करते हुए ठंड के मौसम में स्कूलों में बनने की घोषणा कर दी थी। केके पाठक ने उन्हें न सिर्फ सीआरपीसी धारा- 144 का मतलब समझाया बल्कि तंज करते हुए कहा था कि यह कैसी सर्दी है जो सिर्फ स्कूलों में पड़ती है, बाजार में नहीं। उन्होंने हिदायत दी थी कि स्कूलों में छुट्टियां घोषित करने से पहले शिक्षा विभाग से अनुमति ले लें।

IMG 20230728 WA0094 01

केके पाठक का आदेश जारी होने के बाद नालंदा और पटना के जिलाधिकारी ने अपने-अपने जिलों में स्कूल बंदी में विस्तार कर दिया। पटना डीएम चंद्रशेखर सिंह ने 23 जनवरी तक जिले के सभी स्कूलों में क्लास एक से आठ तक की पढ़ाई पर रोक लगा दी। केके पाठक इससे नाराज हो गए। सोमवार को माध्यमिक शिक्षा निदेशक कन्हैया प्रसाद श्रीवास्तव ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को चिट्ठी भेज कर आदेशित किया कि सभी स्कूलों का संचालन सुनिश्चित करें। पत्र में पटना जिला अधिकारी के आदेश को यह कहकर गलत बताया गया कि उन्होंने शिक्षा विभाग से अनुमति नहीं ली थी। इस पर दो आईएएस पदाधिकारी आमने-सामने आ गए हैं।

IMG 20230324 WA0187 01

रिपोर्ट्स के मुताबिक पटना डीएम डॉक्टर चंद्रशेखर सिंह ने शिक्षा निदेशक के पत्र का उत्तर दूसरे पत्र से दिया है। जवाब में पटना डीएम ने लिखा है कि अपने अधिकार और कार्य क्षेत्र से वह वाकिफ हैं। क्षेत्राधिकार के तहत धारा 144 लगाने का अधिकार डीएम को है जो शिक्षा विभाग के अधिकार क्षेत्र से बाहर है।

IMG 20230701 WA0080

इसमें शिक्षा विभाग से अनुमति लेने का प्रावधान भी नहीं है। इसे गैर न्यायिक आदेश से ही बदला जा सकता है। शिक्षा विभाग का ताजा आदेश कानून के खिलाफ है। डीएम ने शिक्षा विभाग को नसीहत देते हुए कहा है कि इस मामले में विशेषज्ञ से लीगल ओपिनियन ले सकते हैं। पटना डीएम ने कहा कि है कि कानून में मिले अधिकार और शीत लहर लेकर यह फैसला लिया गया। माना जा रहा है कि पटना डीएम का रुख इस विवाद को और आगे ले जाएगा।

IMG 20240115 WA0021 01

IMG 20240111 WA0056 01

IMG 20231110 WA0063 01

IMG 20240103 WA0099 01

IMG 20230818 WA0018 02

20201015 075150