समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

PoliticsBiharNEWS

लोकसभा चुनाव 2024: हाजीपुर सीट पर पारस के दावे के बीच चिराग की चुप्पी, क्या हैं सियासी संकेत!

IMG 20231027 WA0021

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े 

लोजपा (रामविलास) प्रमुख चिराग पासवान ने एक बार फिर हाजीपुर एवं जमुई सीट को लेकर अपना संकल्प बरकरार रखा है. हालांकि, उन्होंने स्पष्ट रूप से यह नहीं बताया कि चिराग पासवान हाजीपुर से चुनाव लड़ेंगे या फिर जमुई से, लेकिन उन्होंने कहा कि लोजपा सांसदीय बोर्ड के निर्णय के आलोक में चुनाव में प्रत्याशी देने की बात की जाएगी. हालांकि उन्होंने अपनी मां के संबंध में भी यह कहा कि उनकी मां भी हाजीपुर सीट से चुनाव लड़ सकती हैं, लेकिन ये सारी बातें संसदीय बोर्ड की बैठक के बाद स्पष्ट की जाएंगी.

बता दें कि एक दिन पहले ही रालोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केन्द्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने एक बार फिर हाजीपुर सीट से अपना दावा ठोक कर सियासी माहौल में हलचल ला दिया है. पशुपति पारस ने हाजीपुर समस्तीपुर समेत सभी सिटिंग सीटों पर दावा ठोकते हुए कहा कि हाजीपुर से हमलोग छह महीना पहले से तैयारी कर रहे हैं. आप जाकर हाजीपुर में रिपोर्ट ले लीजिए.

IMG 20240101 WA0037 01

IMG 20230604 105636 460

पशुपति कुमार पारस का बड़ा दावा

पशुपति कुमार पारस ने दावा किया है कि बिहार में सबसे अधिक वोट से वो हाजीपुर से ही चुनाव जीतेंगे. पारस एलजेपी में टूट के बाद जमुई के अलावा सभी पांच सीटों पर दावा कर रहे हैं. ये पांच सीटें हैं हाजीपुर समस्तीपुर वैशाली नवादा और खगड़िया. बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 के लिए एनडीए के भीतर सीट शेयरिंग पर अभी औपचारिक तौर पर कोई बातचीत शुरू नहीं हुई है, लेकिन बिहार के एनडीए में शामिल दल अपनी दावेदारी मजबूत करने में लगे हैं.

IMG 20230701 WA0080

इंडिया गठबंधन पर चिराग का हमला

वहीं, उन्होंने इंडिया गठबंधन लेकर को लेकर बड़ा बयान देते हुए कहा कि आज इंडिया गठबंधन में सब कुछ ठीक-ठाक होने का दावा किया जा रहा है, लेकिन जिस तरह की बातें सामने आ रहीं हैं, उससे ऐसा प्रतीत नहीं हो रहा. अगर देखा जाए तो बंगाल की ममता बनर्जी को इंडिया गठबंधन में दो सीटें मिल रही हैं तो वहीं बिहार में भी सीट बंटवारे को लेकर खींचातान शुरू है. ऐसे में ये समझा जा सकता है कि इंडिया गठबंधन कितने दिन चल पाएगा क्योंकि इस पर संशय बना हुआ है.

IMG 20230324 WA0187 01

सनातन पर प्रहार विरोधियों का एजेंडा

चिराग पासवान ने शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर के द्वारा लगातार सनातन एवं राम पर दिए जा रहे बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि आज इन लोगों का सिर्फ सनातन विरोध एजेंडा बन चुका है. ये लोग लगातार सनातन का विरोध कर रहे हैं और दूसरी ओर भगवान राम और रामायण सहित अन्य पवित्र ग्रंथों का अपमान करने से भी बाज नहीं आ रहे. बता दें कि चिराग पासवान सोमवार को बेगूसराय जिले के बछवारा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत अरवा पहुंचे थे जहां अग्निकांड में एक पूरे परिवार के जलने के बाद उनके परिजनों से मुलाकात की.

IMG 20230728 WA0094 01

IMG 20231110 WA0063 01

IMG 20231207 WA0065 01

IMG 20240103 WA0099 01

IMG 20230818 WA0018 02