बीजेपी ने बिहार में लोकसभा चुनाव से पहले लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव की आरजेडी के वोटरों में सेंधमारी की तैयारी कर ली है। इसके लिए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव को मैदान में उतारा है। पटना में मोहन यादव के भव्य स्वागत के साथ 18 जनवरी को कृष्ण भक्तों के साथ सभा आयोजित की जाएगी। बीजेपी ने पिछले महीने हुए विधानसभा चुनाव के बाद मोहन यादव को एमपी का मुख्यमंत्री बनाया था। अब उनके जरिए बिहार के यादव वोटरों को साधने की तैयारी की जा रही है।
जानकारी के मुताबिक पटना में 18 जनवरी को मोहन यादव का सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा। पटना एयरपोर्ट पर एमपी के मुख्यमंत्री का बीजेपी के नेता भव्य स्वागत करेंगे। प्रदेश पार्टी संगठन इसकी तैयारियों में जुट गया है। इसके बाद वे सीधे श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल जाएंगे। यहां श्रीकृष्ण चेतना मंच द्वारा मोहन यादव को सम्मानित किया जाएगा।
उनके सम्मान समारोह में यादव समाज के कई बड़े नेता, रिटायर्ड अधिकारी और जज को बुलाया जा रहा है। इस कार्यक्रम के बादव मोहन यादव पटना स्थित प्रदेश बीजेपी दफ्तर जाएंगे। उनका इस्कॉन मंदिर में दर्शन करने का भी कार्यक्रम है।
बता दें कि यादवों को आरजेडी का कोर वोटर माना जाता है। पिछले साल बिहार में हुई जाति गणना के आंकड़ों के मुताबिक यादवों की संख्या राज्य में सबसे ज्यादा 14.26 फीसदी है। ये वोटर किसी भी चुनाव में प्रभावशाली फैक्टर माने जाते हैं। आगामी लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी आरजेडी के कोर वोटबैंक में सेंधमारी की तैयारी में जुटी है। मोहन यादव को एमपी का मुख्यमंत्री बनाया जाना भी इसी रणनीति का हिस्सा है। अब इस रणनीति को भुनाने के लिए मोहन यादव की पटना में सभा कराई जा रही है। हालांकि, इसका चुनाव में कितना असर पड़ेगा यह तो लोकसभा इलेक्शन के नतीजों के बाद ही पता चलेगा।
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े खेलो इंडिया यूथ गेम्स और पैरा गेम्स 2025…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- बिहार सरकार ने 70 साल या…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा द्वारा समाहरणालय सभागार…
शराबबंदी वाले बिहार के एक स्कूल में गुरुजी ही दारू पीकर बच्चों को पढ़ाने पहुंच…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े अगले चार साल में बिहार की सूरत बदलने…
बिहार में पुलिस टीम पर हो रहे हमले से बचाव के लिए पुलिस अब नया…