नीतीश सरकार का बड़ा फैसला, मुखिया-सरपंच समेत इनकी बढ़ेगी सैलरी, जानें कब से मिलेगा लाभ
नए साल में बिहार के पंचायत प्रतिनिधियों को वेतन बढ़ोतरी का बड़ा फ़ायदा मिलने वाला है. इसकी पुष्टि खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुखिया, उप मुखिया, वार्ड सदस्यों तथा सरपंच, उप सरपंच एवं पंचों के शिष्टमंडल से मुलाकात के बाद की. उन्हें भरोसा दिलाया कि बहुत जल्द सम्माजनक वेतन बढ़ोतरी की जाएगी.
रविवार को पटना में पंचायत प्रतिनिधियों के साथ एक अणे मार्ग में हुई बैठक के बाद मुख्यमंत्री ने वेतन बढ़ोतरी का तोहफा देने की बात कही, जिसके बाद पंचायत प्रतिनिधियों में ख़ुशी देखी जा रही है. मुख्यमंत्री ने पंचायत प्रतिनिधियों के साथ बैठक के बाद कहा कि मुखिया, उप मुखिया, वार्ड सदस्यों के मानदेय में सम्मानजनक वृद्धि की जाएगी, इसके साथ ही सरपंच, उप सरपंच एवं पंच के मानदेय में भी सम्मानजनक वृद्धि होगी.
सीएम से मुलाकात के दौरान राज्य के मुखिया, उप मुखिया, वार्ड सदस्य तथा सरपंच, उप सरपंच एवं पंचों के शिष्टमंडल ने मुख्यमंत्री से अपनी-अपनी समस्यायें रखीं. मुख्यमंत्री ने समस्याओं को सुनने के बाद कहा कि राज्य में पंचायती राज व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए कई कदम उठाये गये हैं.
वर्ष 2005 में सरकार में आने के बाद पंचायती राज व्यवस्था को बेहतर किया गया. पंचायती राज संस्थाओं एवं नगर निकायों के चुनाव में महिलाओं को 50 प्रतिशत का आरक्षण दिया गया, इसके कारण बड़ी संख्या में महिलाएं समाज का नेतृत्व करने को लेकर आगे आयीं.
माननीय मुख्यमंत्री @NitishKumar से मुखिया, उप मुखिया, वार्ड सदस्यों तथा सरपंच, उप सरपंच एवं पंचों के शिष्टमंडल ने की मुलाकात, पंचायत प्रतिनिधियों को मुख्यमंत्री ने दिया बड़ा तोहफा l pic.twitter.com/bihPIugqYA
— IPRD Bihar (@IPRD_Bihar) January 7, 2024