समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

BiharNEWS

नीतीश ने ललन सिंह के घर जाकर बंद कमरे में की गुफ्तगू; आखिर क्या हुई बात, गरमा गई बिहार की राजनीति

बिहार की राजनीति इस समय जितनी शांत दिख रही है, उतनी है नहीं. दिल्ली और मुंबई से नीतीश कुमार के पास फोन आ रहे हैं. वर्चुअल मीटिंग कैंसिल हो रही है लेकिन नीतीश कुमार ने बुधवार शाम को ललन सिंह के घर जाकर कुछ गुफ्तगू की, जिससे एक बार फिर कयासों को हवा मिल गई. दोनों नेताओं के बीच करीब 15 मिनट तक बातचीत हुई, जिससे बिहार में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. नीतीश कुमार से राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद ललन सिंह की उनसे पहली मुलाकात है.

सुबह खबर आई थी कि नीतीश कुमार को जल्द ही इंडिया ब्लॉक का संयोजक नियुक्त किया जा सकता है और इसके लिए वर्चुअल बैठक होने वाली है. हालांकि बाद में बैठक किसी वजह से कैंसिल कर दी गई. उसके बाद मल्लिकार्जुन खड़गे ने फोन पर नीतीश कुमार और लालू प्रसाद यादव से बातचीत की. बाद में खबर आई कि इस वर्चुअल बातचीत में एनसीपी पवार गुट के नेता शरद पवार भी मौजूद थे. उसके बाद शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत ने जानकारी दी कि उनके नेता उद्धव ठाकरे ने भी नीतीश कुमार को फोन किया है.

IMG 20231027 WA0021

दोपहर बाद तक यह क्लीयर हो गया कि नाराज नीतीश कुमार को मनाने के लिए फोन किए जा रहे हैं. कभी दिल्ली से फोन आ रहे तो कभी मुंबई से. उन्हें संयोजक पद दिए जाने की संभावना है और इसके लिए एक वर्चुअल मीटिंग होनी थी, जो हो नहीं पाई. उसके बाद तेजस्वी यादव ने कहा कि वर्चुअल मीटिंग होनी है लेकिन कब होने वाली है, यह अभी नहीं कह सकते.

IMG 20231130 WA0066IMG 20230604 105636 460

अब राजनीतिक जानकार सीएम नीतीश कुमार और ललन सिंह की मुलाकात का मतलब निकालने में जुटे हैं. इस मुलाकात का ब्योरा अभी पार्टी की तरफ से नहीं दिया गया है तो तुक्केबाजी भी चल रही है. हर कोई अपने हिसाब से मतलब निकाल रहा है. जब तक पार्टी की तरफ आधिकारिक बयान नहीं आ जाएगा, तब तक तुक्केबाजी और कयासबाजी का दौर चलता रहेगा.

IMG 20230701 WA0080IMG 20230728 WA0094 01IMG 20230324 WA0187 01IMG 20231110 WA0063 01IMG 20231207 WA0065 01IMG 20231101 WA0035 01IMG 20230818 WA0018 02