समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

BiharNEWS

शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब को पटना हाईकोर्ट से मिली राहत, गोली कांड मामले में मिली जमानत

पटना हाइकोर्ट ने जमीनी विवाद और गोलीकांड में अभियुक्त बनाये गये सिवान के पूर्व सांसद और बाहुबली नेता मो. शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब को नियमित जमानत दे दी है. मोतिहारी के रानी कोठी में गोलीबारी कांड से जुड़े मामले में ओसामा अभी जेल में था. न्यायाधीश सुनील दत्त मिश्रा की एकलपीठ ने ओसामा द्वारा दायर नियमित जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए यह निर्देश दिया.

मोतिहारी की अदालत से याचिका खारिज होने के बाद पहुंचे थे हाइकोर्ट

बताया जाता है कि मोतिहारी के रानी कोठी में गोलीबारी किए जाने को लेकर उनकी बहन के ससुराल वालों ने ओसामा व अन्य के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी थी. मोतिहारी की अदालत द्वारा जमानत याचिका खारिज किए जाने के बाद उनके अधिवक्ताओं ने पटना उच्च न्यायालय में जमानत की अर्जी दाखिल किया था. सुनवाई के बाद मंगलवार को ओसामा की मामले में जमानत मिल गयी है.

IMG 20231027 WA0021

एक नवंबर 2023 से जेल में बंद है ओसामा

ओसामा पर यह आरोप लगाया था कि मार्केट की इमारत का निर्माण कराने के दौरान ओसामा समेत एक सौ अज्ञात लोग आए और बंदूक से ताबड़-तोड़ फायरिंग करने लगे. ओसामा के आदेश पर सभी अभियुक्त इमारत की दीवार को गिराने लगे और रंगदारी भी मांगी. जिसके बाद ओसामा पर आईपीसी की धारा 447, 341, 323, 324, 307, 384, 427, 504, 506, 34 एवं आर्म्स एक्ट की धारा 27 के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. ओसामा 01 नवंबर 2023 से जेल में बंद हैं.

IMG 20240101 WA0037 01IMG 20230604 105636 460

जल्द आ सकते हैं जेल से बाहर

ओसामा पर मोतिहारी के अतिरिक्त सीवान जिले के हुसैनगंज थाने में भी गोलीबारी किए जाने को लेकर मामल दर्ज है. हुसैनगंज थाने कांड से जुड़े मामले में सीवान की अदालत द्वारा ओसामा को जमानत मिल चुकी है. किंतु मोतिहारी के मामले में जमानत की अर्जी लंबित रहने के कारण वे मंडल कारासीवान से बाहर नहीं आ सके थे. ऐसा माना जाता है कि हाइकोर्ट द्वारा जमानत मिलने के पश्चात ओसामा शीघ्र ही जेल से बाहर आ सकते हैं.

IMG 20230701 WA0080

क्या बोले ओसामा के वकील

ओसामा के अधिवक्ता अभिषेक कुमार ने कोर्ट को बताया कि ओसामा को पहले के जमीनी विवाद की वजह से झूठा फंसाया गया है. शिकायतकर्ता पर आग्नेयास्त्र से संबंधित कोई जख्म भी नहीं है. एक सोची समझी साजिश के तहत यह प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.

IMG 20230728 WA0094 01IMG 20230324 WA0187 01IMG 20240103 WA0099 01IMG 20231110 WA0063 01IMG 20231207 WA0065 01IMG 20230818 WA0018 02