बिहार में कड़ाके की ठंड, पटना में 20 जनवरी तक बंद रहेगा स्कूल; DM का आदेश जारी
राजधानी पटना समेत बिहार के कई जिलों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। मंगलवार को लगातार चौथे दिन भी पटना शीत लहर की चपेट में रहा। इस बीच शीतलहर को देखते हुए डीएम ने जिले के सभी आठवीं तक के सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को 20 जनवरी तक बंद रखने का आदेश जारी कर दिया है। इस दौरान आंगनबाड़ी केंद्र भी बंद रहेंगे। वहीं कक्षा नौ और इससे ऊपर की कक्षा का संचालन सुबह नौ बजे से साढ़े तीन बजे तक करने का निर्देश जारी किया गया है। इससे पहले 16 जनवरी तक पटना में स्कूल बंद रखने के आदेश दिया गया था।
मंगलवार दोपहर को पटना के डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह की ओर से आदेश जारी कर स्कूलों को 20 जनवरी तक बंद रखने के लिए कहा गया। वहीं गया में 19 जनवरी तक स्कूल बंद रखने के आदेश जारी किए गए हैं। गोपालगंज में कड़ाके की ठंड को देखते हुए जिलाधिकारी ने कक्षा आठ तक के स्कूल को 18 जनवरी तक पूरी तरह बंद रखने का आदेश दिया है।
बता दें कि पटना के डीएम ने स्कूल बंद करने को लेकर 12 जनवरी को आदेश जारी किया था। इसमें 16 जनवरी तक स्कूल बंद रखने का आदेश दिया गया था। इसके साथ ही कई अन्य जिलों ने भी उसी तरह का आदेश जारी कर दिया गया था।
पटना के अलावा गया, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज, पश्चिम चंपारण, सारण, सीवान, वैशाली, मुंगेर, दरभंगा, समस्तीपुर, नालंदा और मधुबनी जिले में स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी किया गया था।