JDU रैली में PM मोदी द्वारा राम मंदिर उद्घाटन पर बरसे गोपाल मंडल, टोकने पर अध्यक्ष को हड़काया
जेडीयू के फायरब्रांड विधायक गोपाल मंडल एक बार फिर चर्चा में हैं। कर्पूरी ठाकुर की जन्मशताब्दी पर पटना में आयोजित जेडीयू की रैली में उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी और अयोध्या राम मंदिर को लेकर विवादित बयान दे दिया। जब बिहार जेडीयू अध्यक्ष उमेश कुशवाहा उन्हें टोकने लगे तो गोपाल मंडल ने भरे मंच से उन्हें भी हड़का दिया। माइक पर ही बोलते हुए वह प्रदेश अध्यक्ष से कहने लगे कि हमें समझाइए मत।
दरअसल, कर्पूरी ठाकुर की 100वीं जयंती पर जेडीयू ने बुधवार को पटना के वेटनरी कॉलेज में अति पिछड़ा रैली का आयोजन किया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सभा में आने से पहले पार्टी के अन्य नेता मंच से संबोधित कर रहे थे। भागलपुर के जेडीयू विधायक गोपाल मंडल भी माइक पर आए और राम मंदिर एवं पीएम मोदी पर सवाल उठाने लगे।
गोपाल मंडल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि प्राण प्रतिष्ठा में जो पूजा होती है, उसमें पति और पत्नी साथ बैठते हैं। मगर अयोध्या के राम मंदिर में पीएम मोदी अकेले ही पूजा में बैठ गए। मंदिर पूरा बना नहीं और उन्होंने प्राण प्रतिष्ठा करवा दी। इस बीच जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने उन्हें टोक दिया, तो गोपाल मंडल उनपर भी भड़क गए।
भरे मंच से ही गोपाल मंडल प्रदेश अध्यक्ष को कुशवाहा को रुकिए-रुकिए कहने लगे और फिर अपना भाषण शुरू कर दिया। जब कुशवाहा ने उन्हें फिर से टोका तो वह बिफर गए। गोपाल मंडल ने माइक पर ही कह दिया, “मुझे समझाइए मत, हम समझदार हैं, रैली में पांच हजार आदमी लेकर आए हैं। गोपाल मंडल को बिहार के अंदर बोलने नहीं दीजिएगा तो कौन बोलेगा।” इसके बाद वह देश का पीएम कैसा हो, नीतीश कुमार जैसा हो का नारा लगाकर बैठ गए।