बिहार में पुलिसवालों के खिलाफ खौफनाक साजिश, थाने में ही लगा दी आग, हमलावर CCTV कैमरे में कैद
बिहार में पुलिसवालों के खिलाफ खतरनाक साजिश रचने के मामले का पर्दाफाश हुआ है. हमलावर ने पुलिसकर्मियों की सामूहिक हत्या करने की साजिश रची थी. आरोपी शख्स ने दर्जनों पुलिसवालों को मौत का घाट उतारने की खौफनाक वारदात को अंजाम देने के बेहद करीब पहुंच चुका था. हालांकि, सतर्क पुलिसवालों ने समय रहते इस साजिश को नाकाम कर दिया. यह पूरा वाकाया सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है. मामले के प्रकाश में आने के बाद सनसनी फैल गई. पुलिस महकमा भी सकते में आ गया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.
पुलिसवालों के खिलाफ बड़ी साजिश का मामला दरभंगा जिले के मोरो थाने का है. CCTV कैमरे में दिखने वाले दो युवकों पर मामला दर्ज किया गया है. इसमें दिख रहे एक युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है. दरभंगा के SP सागर कुमार ने एक आरोपी के गिरफ्तार होने की पुष्टि की है. जानकारी के अनुसार, कुछ असामाजिक तत्वों ने रविवार की रात मोरो थाने में ही आग लगा दी. पुलिसवालों को थाने के अंदर ही जिंदा जलाने की कोशिश की गई. हालांकि, पुलिसकर्मियों की सजकता के कारण समय रहते आग पर काबू पा लिया गया. असामाजिक तत्वों की करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.
CCTV फुटेज में दिखा आरोपी
सीसीटीवी फुटेज में एक बाइक भी दिखी है. फुटेज देखा जा सकता है कि एक युवक डिब्बे से कुछ ज्वलनशील पदार्थ छिड़क रहा है. इसकी भी जांच की जा रही है कि क्या छिड़क कर आग लगाने का प्रयास किया गया. घटना की सूचना मिलते ही सिटी एसपी सागर कुमार ने मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की जांच की. थाना में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज की छानबीन की. उन्होंने कहा कि पूरे मामले की जांच की जा रही है. सीसीटीवी कैमरे में एक असामाजिक तत्व की तस्वीर कैद पाई गई है. उसका सत्यापन कराया जा रहा है. बहुत जल्द पूरे मामले का पर्दापाश कर दिया जाएगा.
जांच के दायरे में ड्यूटी पर तैनात जवान
घटना की पुष्टि करते हुए सिटी एसपी सागर कुमार ने कहा कि घटना से संबंधित सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है. सीसीटीवी फुटेज में एक युवक रात को 12.21 से 12.54 के बीच थाने में आग लगाते हुए नजर आ रहा है. उसकी पहचान करने की कोशिश की जा रही है. इस घटना से बचाव के लिए ओडी ड्यूटी और संतरी ड्यूटी वाले कि गतिविधि की भी जांच की जा रही है.