बिहार: प्रेमी संग भागना था, अनुकंपा वाले सरकारी नौकरी पर थी नजर; सुपारी शूटर बुला पत्नी ने पति को उतारा मौत के घाट
बिहार पुलिस में पटना में भवन निर्माण विभाग के क्लर्क पप्पू हत्याकांड सनसनीखेज खुलासा कर दिया है। पप्पू कुमार की हत्या उसकी पत्नी नेहा ने कराई थी। पत्नी की नजर उसकी सरकारी नौकरी और अपने प्रेमी के साथ रंगरेलियां मनाने पर थी। इसलिए एक लाख में सुपारी शूटर को बुलाकर पति को रास्ते से हटा दिया। पुलिस ने नेहा और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है।
पत्नी और प्रेमी की साजिश का खुलासा करते हुए दानापुर के एएसपी अभिनव धीमान ने बताया कि अभियुक्तों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है। पुलिस मामले में गहराई से छानबीन कर रही है। इन्हें कठोर से कठोर सजा दिलाने का दरख्वास्त पुलिस अदालत से करेगी। एसपी ने बताया कि 5 दिसंबर को रात में करीब 9 बजे पप्पू कुमार की हत्या कर दी गई थी। दानापुर से सटे खगौग थाना क्षेत्र के दल्लूचक चरघरवा मोड़ के पास बदमाशों ने उसे गोली मार दी। पप्पू कुमार बिल्डिंग डिपार्टमेंट में जूनियर क्लर्क था।
नेहा ने पुलिस को बताया कि पप्पू के साथ धूमधाम से उसकी शादी हुई थी। लेकिन 2 साल पहले से राजन कुमार नामक युवक से उसका लव अफेयर चल रहा था। दोनों शादी करना चाहते थे। लेकिन परिजनों ने नेहा की शादी पप्पू से करा दी। उसके बाद दोनों ने मिलकर खौफनाक प्लान तैयार किया। दरअसल नेहा एक तीर से दो शिकार करना चाहती थी। उसने सोचा कि पप्पू की मौत हो जाती है तो उसे अनुकंपा की सरकारी नौकरी मिल जाएगी। फिर वह अपने आशिक राजन के साथ फरार हो जाएगी। लेकिन पुलिस ने उसके मंसूबे पर पानी फेर दिया।
हत्याकांड में पुलिस को कोई सुराग नहीं मिल रहा था। नेहा से पुलिस बार-बार पप्पू के दोस्तों और आदत के बारे में पूछताछ कर रही थी। इसी दौरान नेहा के रिएक्शन से पुलिस को शक हुआ तो पटना पुलिस ने उसके मोबाइल को खंगालना शुरू कर दिया। पता चला की एक युवक से उसकी बहुत ज्यादा बात होती है। पुलिस ने राजन नामक युवक को उठा लिया। कड़ाई से पूछताछ के दौरान राजन ने सारे राज उगल दिए।